प्रयागराज: जिले में नगर निगम के सफाई मजदूर यूनियन के लोगों ने अपनी मांगों को लेकर नगर निगम कार्यालय में धरना-प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की. अपनी मांग को रखते हुए सफाई कर्मचारियों ने कहा कि दीपावली से पहले आउटसोर्सिंग कर्मचारियों का दो महीने का बकाया वेतन दिया जाए. संविदा कर्मचारियों का बकाया एरियर का भुगतान किया जाए. इसी दौरान सैकड़ों की संख्या में सफाई मजदूर यूनियन के कर्मचारियों ने नगर आयुक्त के खिलाफ नारेबाजी की. अपनी विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन देने के लिए नगर आयुक्त कार्यालय पहुंचे, लेकिन नगर आयुक्त नहीं मिले. इस दौरान सफाई कर्मचारियों ने धरना-प्रदर्शन जारी रखा.
सफाई यूनियन के अध्यक्ष की मांग
सफाई यूनियन के अध्यक्ष प्रदीप का कहना है कि निगम प्रशासन सफाई मजदूर यूनियन के कर्मचारियों के साथ सौतेला व्यवहार कर रहा है. आज हम लोग नगर निगम कैंपस के अंदर अपनी मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं, जिस तरीके से निगम प्रशासन कर्मचारियों के साथ सौतेला व्यवहार कर रहा है, सफाई कर्मचारी भुखमरी की कगार पर पहुंच जाएंगे.
सफाई कर्मचारियों की आठ सूत्रीय मांगें
- कोरोना महामारी को देखते हुए सफाई कर्मचारियों की संख्या हेल्थ मैनुअल के अनुसार बढ़ाई जाए
- आउटसोर्सिंग कर्मचारियों का 2 माह का बकाया वेतन दिया जाए और उनके वेतन से ईपीएफ के नाम से काटी गयी धनराशि वापस दिलाई जाए.
- 2008 में नियुक्त सफाई कर्मचारियों को एसीपी का लाभ दिया जाए, जिन सफाई कर्मचारियों का नाम स्थायीकरण में छूट गया है, उनको स्थायी किया जाए.
- नगर निगम के पुराने क्वार्टर में रह रहे सफाई कर्मचारियों को मालिकाना हक दिया जाए.
- अवकाश के दिनों में कार्य किया जा रहा है. प्रतिकर अवकाश नहीं दिया जा रहा है.
- सफाई कर्मचारी को प्रतिकर बकाया अवकाश दिया जाए.
- शासनादेश के तहत संविदा सफाई कर्मचारियों की जीपीएफ कटौती की जाए और उन्हें नियमित किया जाए.
- सफाई कर्मचारियों का उत्पीड़न या अभद्र व्यवहार करने वाले सफाई नायक या सफाई निरीक्षक का स्थानान्तरण किया जाए.
सफाई कर्मचारी ने हड़ताल पर जाने की दी चेतावनी
सफाई यूनियन के कर्मचारियों ने कहा कि नगर आयुक्त को अपनी विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सौंप दिया गया है. सभी कर्मचारियों के साथ समय से बकाया एरियर वेतन संबंधित समय से भुगतान न होने पर सभी कर्मचारी आम सभा आयोजित करके अनिश्चितकालीन धरने पर बैठेंगे.
इस दौरान नगर आयुक्त रवि रंजन ने बताया कि सफाई यूनियन के अध्यक्ष प्रदीप द्वारा ज्ञापन दिया गया है. ज्ञापन को संबंधित अधिकारी द्वारा आगे भेज दिया जाएगा, जो भी शासन का आदेश होगा, उसके तहत इनकी मांगों पर विचार किया जाएगा.