ETV Bharat / state

नेहरू के राज में कश्मीर में आतंकवादी पैदा होते थे, पीएम मोदी ने किया आतंकियों का सफाया: स्वतंत्र देव सिंह - कश्मीर में आतंकवादी पैदा होते थे

प्रयागराज की करछना विधानसभा क्षेत्र में प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के राज में लाल चौक पर तिरंगा झंडा फहराने से डरते थे लेकिन, नरेंद्र मोदी ने कश्मीरी आतंकियों को चुनौती देते हुए लाल चौक पर झंडा फहराया.

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह.
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह.
author img

By

Published : Dec 6, 2021, 10:58 PM IST

प्रयागराज: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने प्रयागराज के करछना विधानसभा क्षेत्र में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू पर आरोप लगाया कि उनके राज में कश्मीर में आतंकवादी पैदा होता थे, जिस वजह से कश्मीर के लाल चौक पर तिरंगा नहीं फहराया जाता था. लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कश्मीरी आतंकियों को चुनौती देते हुए लाल चौक पर झंडा फहराया था. अब जब नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री हैं तो कश्मीर से आतंकवाद का सफाया किया जा चुका है.

प्रदेश अध्यक्ष को भेंट की गई तलवार और चांदी का मुकुट

करछना विधानसभा के करेहा इलाके में भाजपा की तरफ से जनसभा का आयोजन किया गया था, जिसमें भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह शामिल हुए. भाजपा नेता ज्ञान सिंह पटेल द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जिसमें प्रदेश अध्यक्ष को चांदी का मुकुट पहनाकर तलवार भेंट की गयी. इस दौरान करछना इलाके की जनता को संबोधित करते हुए बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने 2022 में फिर से भाजपा की सरकार बहुमत से बनवाने की अपील की.

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह.
नेहरू के राज में पैदा होते थे आतंकी

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने जनता को संबोधित करते हुए कांग्रेस और सपा पर जमकर हमला बोला. स्वतंत्र देव सिंह ने देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू पर आरोप लगाया कि उनके राज में कश्मीर में आतंकवादी जन्म लेते और पलते थे. इस वजह से कश्मीर के लाल चौक पर भारतीय लोग तिरंगा झंडा फहराने से डरते थे लेकिन, नरेंद्र मोदी ने पहले भाजपा कार्यकर्ता के रूप में कश्मीर के लाल चौक पर तिरंगा फहराया था. प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी की सरकार आतंकियों का सफाया कर रही है. अब कश्मीर में कश्मीर के लोगों के साथ देश भर के लोग बिना खौफ रह रहे हैं.

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने करछना विधानसभा की जनता को देश में केंद्र और प्रदेश सरकार की नीतियों के बारे में बताया. उन्होंने प्रदेश सरकार के साथ ही केंद्र सरकार की जनकल्याण कारी नीतियों और उससे मिलने वाले फायदों को बताया. उन्होंने कार्यक्रम में शामिल सभी लोगों से अपील की कि वह आने वाले 2022 के विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी को विधायक बनाकर विधानसभा में भेजें. बता दें कि करछना विधानसभा से वर्तमान में सपा नेता उज्ज्वल रमण सिंह विधायक हैं. बीजेपी को इस सीट पर कमल खिलाने के मौका नहीं मिल सका है.

प्रयागराज: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने प्रयागराज के करछना विधानसभा क्षेत्र में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू पर आरोप लगाया कि उनके राज में कश्मीर में आतंकवादी पैदा होता थे, जिस वजह से कश्मीर के लाल चौक पर तिरंगा नहीं फहराया जाता था. लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कश्मीरी आतंकियों को चुनौती देते हुए लाल चौक पर झंडा फहराया था. अब जब नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री हैं तो कश्मीर से आतंकवाद का सफाया किया जा चुका है.

प्रदेश अध्यक्ष को भेंट की गई तलवार और चांदी का मुकुट

करछना विधानसभा के करेहा इलाके में भाजपा की तरफ से जनसभा का आयोजन किया गया था, जिसमें भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह शामिल हुए. भाजपा नेता ज्ञान सिंह पटेल द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जिसमें प्रदेश अध्यक्ष को चांदी का मुकुट पहनाकर तलवार भेंट की गयी. इस दौरान करछना इलाके की जनता को संबोधित करते हुए बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने 2022 में फिर से भाजपा की सरकार बहुमत से बनवाने की अपील की.

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह.
नेहरू के राज में पैदा होते थे आतंकी

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने जनता को संबोधित करते हुए कांग्रेस और सपा पर जमकर हमला बोला. स्वतंत्र देव सिंह ने देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू पर आरोप लगाया कि उनके राज में कश्मीर में आतंकवादी जन्म लेते और पलते थे. इस वजह से कश्मीर के लाल चौक पर भारतीय लोग तिरंगा झंडा फहराने से डरते थे लेकिन, नरेंद्र मोदी ने पहले भाजपा कार्यकर्ता के रूप में कश्मीर के लाल चौक पर तिरंगा फहराया था. प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी की सरकार आतंकियों का सफाया कर रही है. अब कश्मीर में कश्मीर के लोगों के साथ देश भर के लोग बिना खौफ रह रहे हैं.

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने करछना विधानसभा की जनता को देश में केंद्र और प्रदेश सरकार की नीतियों के बारे में बताया. उन्होंने प्रदेश सरकार के साथ ही केंद्र सरकार की जनकल्याण कारी नीतियों और उससे मिलने वाले फायदों को बताया. उन्होंने कार्यक्रम में शामिल सभी लोगों से अपील की कि वह आने वाले 2022 के विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी को विधायक बनाकर विधानसभा में भेजें. बता दें कि करछना विधानसभा से वर्तमान में सपा नेता उज्ज्वल रमण सिंह विधायक हैं. बीजेपी को इस सीट पर कमल खिलाने के मौका नहीं मिल सका है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.