ETV Bharat / state

प्रयागराज: दारोगा से जज बन गए विनायक सोमवंशी - विनायक सोमवंशी

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से पीसीएस जे परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं. इस परीक्षा में पास होने वाले अभ्यर्थियों में विनायक सोमवंशी का नाम चर्चाओं में है. उन्होंने सब इंस्पेक्टर के पद पर रहते हुए यह परीक्षा पास की है. अपनी इस सफलता के बारे में उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.

पीसीएसजे पास करने वाले विनायक सोमवंशी ने ईटीवी भारत से की खास बातचीत.
author img

By

Published : Jul 27, 2019, 7:03 PM IST

प्रयागराज: जिले के कर्नलगंज थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर विनायक सोमवंशी ने पीसीएसजे में सफलता हासिल की है. चंदौली जनपद के रहने वाले विनायक साल 2017 में सब इंस्पेक्टर नियुक्त हुए थे. उन्होंने पीसीएस जे परीक्षा की तैयारी के लिए एक महीने की छुट्टी ली थी. इसके पहले वे ड्यूटी से वक्त निकालकर पढ़ाई करते थे. उनकी सफलता से पुलिस महकमे में खुशी है. इस मौके पर विनायक सोमवंशी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत और अपनी सफलता की कहानी साझा की.

पीसीएसजे पास करने वाले विनायक सोमवंशी ने ईटीवी भारत से की खास बातचीत.

क्या है उनकी सफलता की कहानी

चंदौली जनपद के रहने वाले विनायक बीएचयू से एलएलबी की डिग्री हासिल करने के बाद पीसीएस जे की तैयारी करने दिल्ली चले गए. इस दौरान साल 2011 की एसआई भर्ती में इनका चयन हो गया. साल 2017 में ट्रेनिंग खत्म करने के बाद प्रयागराज के कर्नलगंज थाने के इलाहाबाद विश्वविद्यालय चौकी में उन्हें तैनाती मिली. यहां वह दिन में ड्यूटी के बाद पढ़ाई करते थे. पीसीएस जे परीक्षा के दौरान विनायक ने एक महीने की छुट्टी ली थी. विनायक का कहना है कि ड्यूटी के दौरान पुलिस विभाग की तमाम मुश्किलें समझ आईं. उनके मुताबिक पुलिस विभाग में छुट्टियां लेने के लिए बहुत मशक्कत करनी पड़ती है. साथ ही कई बार लगातार चौबीस घंटे ड्यूटी करनी पड़ती है. ऐसे में उन्हें पढ़ाई में खासी मुश्किलों का सामना करना पड़ा लेकिन एसपी सिटी ने उनकी काबिलियत को देखते हुए एक महीने की छुट्टी मुकर्रर कर दी थी. इस एक महीने में विनायक ने अपनी मेहनत से परीक्षा में सफलता हासिल कर ली.

पिता का सपना सच कर दिखाया

प्रयागराज के कर्नलगंज थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर विनायक सोमवंशी ने पीसीएस जे परीक्षा में 587 रैंक हासिल की है. विनायक के पिता किसान हैं और वे चाहते थे कि उनका बेटा जज बनकर समाज की सेवा करे. विनायक बताते हैं कि उनके गांव से पुलिस विभाग में जाने वाले वे पहले शख्स थे. उन्हें सब इंस्पेक्टर की वर्दी की जानकारी भी नहीं थी.

प्रयागराज: जिले के कर्नलगंज थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर विनायक सोमवंशी ने पीसीएसजे में सफलता हासिल की है. चंदौली जनपद के रहने वाले विनायक साल 2017 में सब इंस्पेक्टर नियुक्त हुए थे. उन्होंने पीसीएस जे परीक्षा की तैयारी के लिए एक महीने की छुट्टी ली थी. इसके पहले वे ड्यूटी से वक्त निकालकर पढ़ाई करते थे. उनकी सफलता से पुलिस महकमे में खुशी है. इस मौके पर विनायक सोमवंशी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत और अपनी सफलता की कहानी साझा की.

पीसीएसजे पास करने वाले विनायक सोमवंशी ने ईटीवी भारत से की खास बातचीत.

क्या है उनकी सफलता की कहानी

चंदौली जनपद के रहने वाले विनायक बीएचयू से एलएलबी की डिग्री हासिल करने के बाद पीसीएस जे की तैयारी करने दिल्ली चले गए. इस दौरान साल 2011 की एसआई भर्ती में इनका चयन हो गया. साल 2017 में ट्रेनिंग खत्म करने के बाद प्रयागराज के कर्नलगंज थाने के इलाहाबाद विश्वविद्यालय चौकी में उन्हें तैनाती मिली. यहां वह दिन में ड्यूटी के बाद पढ़ाई करते थे. पीसीएस जे परीक्षा के दौरान विनायक ने एक महीने की छुट्टी ली थी. विनायक का कहना है कि ड्यूटी के दौरान पुलिस विभाग की तमाम मुश्किलें समझ आईं. उनके मुताबिक पुलिस विभाग में छुट्टियां लेने के लिए बहुत मशक्कत करनी पड़ती है. साथ ही कई बार लगातार चौबीस घंटे ड्यूटी करनी पड़ती है. ऐसे में उन्हें पढ़ाई में खासी मुश्किलों का सामना करना पड़ा लेकिन एसपी सिटी ने उनकी काबिलियत को देखते हुए एक महीने की छुट्टी मुकर्रर कर दी थी. इस एक महीने में विनायक ने अपनी मेहनत से परीक्षा में सफलता हासिल कर ली.

पिता का सपना सच कर दिखाया

प्रयागराज के कर्नलगंज थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर विनायक सोमवंशी ने पीसीएस जे परीक्षा में 587 रैंक हासिल की है. विनायक के पिता किसान हैं और वे चाहते थे कि उनका बेटा जज बनकर समाज की सेवा करे. विनायक बताते हैं कि उनके गांव से पुलिस विभाग में जाने वाले वे पहले शख्स थे. उन्हें सब इंस्पेक्टर की वर्दी की जानकारी भी नहीं थी.

Intro:7007861412 ritesh singh

खाकी वर्दी ने बढ़ाया जिले का मान बने जजl

प्रयागराज के कर्नलगंज थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर विनायक सोमवंशी ने पी सी एस जे में सफलता हाशिल की है।चंदौली जनपद के रहने वाले विनायक बी एच यू से एल एल बी की डिग्री हासिल करने के बाद पी सी एस जे की तैयारी करने दिल्ली चले गए ।बाद में इनका सेलेक्शन एस आई भर्ती 2011ही गया।2015 में ट्रेनिग करने के बाद 2017 में प्रयागराज के कर्नलगंज थाने के इलाहाबाद विश्वविद्यालय चौकी में तैनाती मिली।


Body:प्रयागराज के कर्नलगंज थाने के विश्वविद्यालय चौकी में बैठे विनायक सोमवंसी दरसल कुछ दिन पहले निकले पी सी एस जे के परीक्षा परिणाम में सफल हुए है।विनायक के पिता जी की सोच थी कि उनका बेटा जज बने और संमाज के लोगो की सेवा करे ।विनायक के गाँव मे किसी भी घर का कोई बच्चा अभी तक पुलिस बिभाग में नही गया था ।विनायक को नही मालूम था कि वर्दी का रंग कैसा होता है।परीक्षा के दौरान विनायक ने एक महीने की छुट्टी ली थी।विनायक के पिता किसान है।विनायक का कहना है कि पुलिस बिभाग में बहुत सी इस दौरान समझ मे आई है।पुलिस अधिकारिओं का कहना है कि पुलिस विभाग में छुट्टी के लिए बहुत मश्क्कत करनी पड़ती है लेकिन इस होनहार को छुट्टी मोहय्या कराई गई। साथ ही पूरे महकमे की तरफ से एस पी सिटी ने बधाई भी दी है।

बाइट ---- विनायक सोमवंसी
बाइट ---- बृजेश श्रीवास्तव (एस पी सिटी)


Conclusion:जहा एक ओर विनायक ने अपने गाँव का नाम रोशन किया ही साथ ही अपने पुलिस विभाग में उन कर्मचारिओं को सिख भी दी कि वो पुलिस की 24 घण्टे के ड्यूटी के बाद भी वो मनचाही सफलता पा सकते है अगर लगन है तो।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.