प्रयागराज: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा एलटी ग्रेड के दो विषय हिंदी और सामाजिक विषय के परिणाम घोषित न किये जाने पर अभ्यर्थियों का अनशन गुरुवार को भी जारी रहा. अनशन पर बैठे छात्रों ने आयोग के खिलाफ नारेबाजी की.
एलटी ग्रेड के छात्र बैठे अनशन पर
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग एलटी ग्रेड के दो विषयों का परिणाम नहीं घोषित कर रहा है, जिसके लिए गुरुवार को भी छात्र अनशन पर बैठे रहे. वहीं एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती 2018 पेपर लीक प्रकरण के संबंध में केस डायरी की नकल इलाहाबाद उच्च न्यायालय में आने के बाद उसकी सुनवाई की तिथि 17 जनवरी को तय की गई है, जिसके चलते छात्र सुनवाई के निर्णय का इंतजार कर रहे हैं.
छात्र प्रतिनिधिमंडल ने कहा
अनशन पर बैठे छात्रों का प्रतिनिधि मंडल इस सम्बंध में बुधवार को आयोग अध्यक्ष प्रभात कुमार से मिला था, जिसमें प्रतियोगी छात्रों को केस डायरी के संबंध में जानकारी दी गई थी. प्रतियोगी छात्रों के प्रतिनिधिमंडल का कहना था कि अध्यक्ष ने यह जानकारी दी थी कि सेशन कोर्ट से केस डायरी की नकल मांगी गई थी, लेकिन कोर्ट ने यह कह कर मना कर दिया था कि केस डायरी किसी थर्ड पार्टी को नहीं दी जाती.
परिणाम नहीं घोषित होने पर होगा आमरण अनशन
अनशन पर बैठे प्रतियोगी छात्रों ने कहा कि 17 जनवरी को कोर्ट में होने वाली सुनवाई पर आने वाले निर्णय के बाद त्वरित निर्णय अनशन को लेकर लिया जाएगा. फिलहाल अनशन को अस्थाई रूप से स्थगित किया जा रहा है. केस डायरी की सुनवाई के बाद अगर समाधान नहीं होता है तो छात्र आमरण अनशन के लिए मजबूर होंगे और यह तब तक चलता रहेगा जब तक आयोग दो विषयों के परिणाम घोषित नहीं कर देता.
इसे भी पढ़ें:- कासगंज: वकीलों की हत्या से अधिवक्ताओं में रोष, प्रदेश भर में हुआ प्रदर्शन