ETV Bharat / state

प्रयागराज में प्रतियोगी छात्रों ने की ट्रेन रोकने की कोशिश, कई गिरफ्तार - छात्रों ने रोकी ट्रेन

बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर बेरोजगार छात्रों ने प्रयाग जंक्शन के पास ट्रेन रोकने का प्रयास किया. उसी दौरान पुलिस पहुंची और हंगामा कर रहे छात्रों को गिरफ्तार किया गया है.

etv bharat
प्रतियोगी छात्रों ने की ट्रेन रोकने की कोशिश
author img

By

Published : Jan 25, 2022, 6:37 PM IST

Updated : Jan 25, 2022, 11:00 PM IST

प्रयागराज: बेरोजगारी के मुद्दे और आरआरबी एनटीपीसी के परीक्षा परिणाम से असंतुष्ट छात्रों ने प्रदेश के कई जिलों में ट्रेन को रोकने का प्रयास किया. विरोध कर रहे छात्रों ने रेलवे ट्रैक को जाम कर दिया. जिसके कारण ट्रेन अपने गंतव्य स्थान पर देरी से पहुंची. इस दौरान यात्रियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा.

प्रयागराज में ट्रेन रोकने का प्रयास
बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर बेरोजगार छात्रों ने प्रयाग जंक्शन के पास ट्रेन रोकने का प्रयास किया. उसी दौरान पुलिस पहुंची और हंगामा कर रहे छात्रों को हिरासत में ले लिया गया. यह सभी बेरोजगार छात्र रोजगार की मांग को लेकर काफी दिनों से आंदोलित है. छात्रों की मांग है कि सभी विभागों में खाली पद हैं, लेकिन अभी तक इन विभागों में कोई भर्तियां सरकार के द्वारा नहीं की गईं. सरकार इन पदों पर जल्द से जल्द भर्ती करें.

छात्रों ने की ट्रेन रोकने की कोशिश

बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर यह छात्र पिछले कई महीनों से आंदोलित हैं. पिछले दिनों भी छात्रों ने हजारों की संख्या में सड़कों पर जुलूस निकाला था और पुलिस ने इनको रोकने की कोशिश की थी. उस बार भी पुलिस के साथ उनकी नोकझोंक हुई थी.

मंगलवार को एक बार फिर छोटा बघाड़ा से छात्र आंदोलित हुए और धीरे-धीरे इनके जुलूस में बड़ी संख्या में छात्र जुड़ते गए. छोटा बघाड़ा से चलकर छात्र प्रयाग स्टेशन पर पहुंचे,लेकिन उस समय प्लेटफार्म पर कोई ट्रेन नहीं थी. इस कारण से ट्रैक पर ही उन्होंने आंदोलन शुरू कर दिया. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने छात्रों को समझाने की कोशिश की लेकिन यह मानने को तैयार नहीं थे. जिसके बाद पुलिस प्रशासन को बल प्रयोग कर उनको खदेड़ना पड़ा. इस दौरान पुलिस ने कुछ आंदोलनरत छात्रों को गिरफ्तार भी किया है. साथ ही पुलिस अधिकारियों का यह भी कहना है कि सीसीटीवी से चिन्हित करके अभी और भी छात्रों की गिरफ्तारी की जाएगी.

इसे भी पढ़ें- अयोध्या कैंट स्टेशन से गोरखपुर के लिए रवाना हुई इलेक्ट्रिक ट्रेन

प्रयागराज: बेरोजगारी के मुद्दे और आरआरबी एनटीपीसी के परीक्षा परिणाम से असंतुष्ट छात्रों ने प्रदेश के कई जिलों में ट्रेन को रोकने का प्रयास किया. विरोध कर रहे छात्रों ने रेलवे ट्रैक को जाम कर दिया. जिसके कारण ट्रेन अपने गंतव्य स्थान पर देरी से पहुंची. इस दौरान यात्रियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा.

प्रयागराज में ट्रेन रोकने का प्रयास
बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर बेरोजगार छात्रों ने प्रयाग जंक्शन के पास ट्रेन रोकने का प्रयास किया. उसी दौरान पुलिस पहुंची और हंगामा कर रहे छात्रों को हिरासत में ले लिया गया. यह सभी बेरोजगार छात्र रोजगार की मांग को लेकर काफी दिनों से आंदोलित है. छात्रों की मांग है कि सभी विभागों में खाली पद हैं, लेकिन अभी तक इन विभागों में कोई भर्तियां सरकार के द्वारा नहीं की गईं. सरकार इन पदों पर जल्द से जल्द भर्ती करें.

छात्रों ने की ट्रेन रोकने की कोशिश

बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर यह छात्र पिछले कई महीनों से आंदोलित हैं. पिछले दिनों भी छात्रों ने हजारों की संख्या में सड़कों पर जुलूस निकाला था और पुलिस ने इनको रोकने की कोशिश की थी. उस बार भी पुलिस के साथ उनकी नोकझोंक हुई थी.

मंगलवार को एक बार फिर छोटा बघाड़ा से छात्र आंदोलित हुए और धीरे-धीरे इनके जुलूस में बड़ी संख्या में छात्र जुड़ते गए. छोटा बघाड़ा से चलकर छात्र प्रयाग स्टेशन पर पहुंचे,लेकिन उस समय प्लेटफार्म पर कोई ट्रेन नहीं थी. इस कारण से ट्रैक पर ही उन्होंने आंदोलन शुरू कर दिया. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने छात्रों को समझाने की कोशिश की लेकिन यह मानने को तैयार नहीं थे. जिसके बाद पुलिस प्रशासन को बल प्रयोग कर उनको खदेड़ना पड़ा. इस दौरान पुलिस ने कुछ आंदोलनरत छात्रों को गिरफ्तार भी किया है. साथ ही पुलिस अधिकारियों का यह भी कहना है कि सीसीटीवी से चिन्हित करके अभी और भी छात्रों की गिरफ्तारी की जाएगी.

इसे भी पढ़ें- अयोध्या कैंट स्टेशन से गोरखपुर के लिए रवाना हुई इलेक्ट्रिक ट्रेन

Last Updated : Jan 25, 2022, 11:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.