प्रयागराज: इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी की लाइब्रेरी के बाहर छात्र-छात्राओं ने विरोध प्रदर्शन किया. छात्रों ने नारेबाजी करते हुए सेंट्रल यूनिवर्सिटी के मुख्य पुस्तकालय को जल्द खोलने की मांग की. विरोध जता रहे छात्र-छात्राओं का कहना है कि लाइब्रेरी नहीं खुलने से छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है.
दिशा छात्र संगठन से जुड़े छात्रों ने किया प्रदर्शन
दिशा छात्र संगठन से जुड़े छात्र-छात्राओं ने लाइब्रेरी के बाहर यूनिवर्सिटी प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. छात्रों का कहना था कि कोरोना काल की शुरुआत के साथ ही लाइब्रेरी को बंद कर दिया गया था. उसके बाद से ही छात्रों की पढ़ाई बाधित हो रही है. इससे छात्रों के सामने कोर्स पूरा करने की समस्या खड़ी हो गई है.
आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को हो रही ज्यादा परेशानी
कोरोना महामारी की वजह से पिछले वर्ष मार्च से ही इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी की लाइब्रेरी बंद है. पिछले 10 महीनों से यूनिवर्सिटी के छात्रों को लाइब्रेरी से किसी भी तरह की पुस्तकें पढ़ने को नहीं मिल रहींं. इससे आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है. प्रदर्शन कर रहे छात्रों की मांग है कि यूनिवर्सिटी प्रशासन जल्द से जल्द सेंट्रल यूनिवर्सिटी की लाइब्रेरी को खोले. इससे आम छात्र पुस्तकों को पढ़कर अपना कोर्स पूरा कर सकें और आने वाले दिनों में होने वाले परीक्षा को अच्छे अंक हासिल कर सकें.
यूनिवर्सिटी में छात्रों ने निकाला था जुलूस
यूनिवर्सिटी की सेंट्रल लाइब्रेरी को खोले जाने की मांग को लेकर छात्रों ने पहले भी यूनिवर्सिटी में जुलूस निकाला था. उस दौरान यूनिवर्सिटी प्रशासन ने छात्रों को जल्द ही यूनिवर्सिटी की सेंट्रल लाइब्रेरी को खोलने का आश्वासन दिया था. कई दिन बीतने के बावजूद यूनिवर्सिटी की सेंट्रल लाइब्रेरी न खोली गई। इस पर दिशा छात्र संगठन से जुड़े छात्रों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए लाइब्रेरी खोलने की मांग की है. छात्रों ने चेतावनी दी है कि यदि लाइब्रेरी को जल्द नहीं खोला गया तो छात्र कैम्पस में सिग्नेचर अभियान चलाएंगे.