ETV Bharat / state

इलाहाबाद विवि. प्रशासन के खिलाफ छात्रों का अनशन 32वें दिन भी जारी - students protest in allahabad university

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ छात्रों का अनशन लगातार जारी है. छात्रों ने पांच सूत्रीय मांग को पूरा नहीं करने तक आंदोलन जारी रखने की बात कही है.

छात्रों का अनशन
छात्रों का अनशन
author img

By

Published : Aug 22, 2020, 9:51 PM IST

प्रयागराज: इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने सभी छात्र-छात्राओं को प्रमोट करने के साथ ही पांच सूत्रीय मांगों को लेकर चल रहा क्रमिक अनशन जारी है. छात्र नेता अजय यादव सम्राट के नेतृत्व में समाजवादी छात्रसभा के बैनर तले 32वें दिन भारी बारिश में भी अनशन जारी रहा. छात्र नेताओं का कहना है कि जब तक विश्वविद्यालय प्रशासन पांच सूत्रीय मांग को पूरा नहीं करेगा तब तक छात्रों का यह आंदोलन जारी रहेगा.

हर वर्ष के छात्रों को किया जाए प्रमोट
इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्र नेता अजय यादव सम्राट ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा लिए गए इस निर्णय की समीक्षा की गई. जिसमें विश्वविद्यालय प्रशासन ने प्रथम और द्वितीय वर्ष के छात्र छात्राओं को प्रमोट करने की बात की गई और साथ में कहा गया कि आगे चलकर छात्र-छात्राओं को अपनी-अपनी कक्षाओं की परीक्षा देनी होगी. हम सभी छात्रों की मांग है कि कोरोना काल में जिस तरह से प्रथम, द्वितीय वर्ष के छात्रों को प्रमोट किया है, उसी तरह से तृतीय वर्ष के छात्रों को प्रमोट किया जाए.

इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्रसंघ भवन में चल रहे अनशन स्थल पर सभा को संबोधित करते हुए छात्र नेता अजय यादव सम्राट ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन मानसिक संतुलन खो बैठा है. जब प्रथम वर्ष प्रमोट होकर द्वितीय वर्ष में चला जाएगा तो उसे द्वितीय वर्ष का पाठ्यक्रम पढ़ना पड़ेगा और उसे पुनः प्रथम वर्ष की परीक्षा में बैठना पड़ेगा तो यह कैसा विरोधाभास होगा. छात्रों में उलझन की स्थिति बनी हुई है कि वे प्रमोटेड कक्षा का पाठ्यक्रम पढ़ें या फिर पुराना पाठ्यक्रम पढ़ें. उन्होंने विश्वविद्यालय प्रशासन से आग्रह किया वह अपने निर्णय में स्पष्टता लाएं और इस बारे में स्पष्ट आख्या जारी करें कि प्रमोटेड छात्र कौन सा पाठ्यक्रम पढ़ें.

प्रयागराज: इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने सभी छात्र-छात्राओं को प्रमोट करने के साथ ही पांच सूत्रीय मांगों को लेकर चल रहा क्रमिक अनशन जारी है. छात्र नेता अजय यादव सम्राट के नेतृत्व में समाजवादी छात्रसभा के बैनर तले 32वें दिन भारी बारिश में भी अनशन जारी रहा. छात्र नेताओं का कहना है कि जब तक विश्वविद्यालय प्रशासन पांच सूत्रीय मांग को पूरा नहीं करेगा तब तक छात्रों का यह आंदोलन जारी रहेगा.

हर वर्ष के छात्रों को किया जाए प्रमोट
इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्र नेता अजय यादव सम्राट ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा लिए गए इस निर्णय की समीक्षा की गई. जिसमें विश्वविद्यालय प्रशासन ने प्रथम और द्वितीय वर्ष के छात्र छात्राओं को प्रमोट करने की बात की गई और साथ में कहा गया कि आगे चलकर छात्र-छात्राओं को अपनी-अपनी कक्षाओं की परीक्षा देनी होगी. हम सभी छात्रों की मांग है कि कोरोना काल में जिस तरह से प्रथम, द्वितीय वर्ष के छात्रों को प्रमोट किया है, उसी तरह से तृतीय वर्ष के छात्रों को प्रमोट किया जाए.

इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्रसंघ भवन में चल रहे अनशन स्थल पर सभा को संबोधित करते हुए छात्र नेता अजय यादव सम्राट ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन मानसिक संतुलन खो बैठा है. जब प्रथम वर्ष प्रमोट होकर द्वितीय वर्ष में चला जाएगा तो उसे द्वितीय वर्ष का पाठ्यक्रम पढ़ना पड़ेगा और उसे पुनः प्रथम वर्ष की परीक्षा में बैठना पड़ेगा तो यह कैसा विरोधाभास होगा. छात्रों में उलझन की स्थिति बनी हुई है कि वे प्रमोटेड कक्षा का पाठ्यक्रम पढ़ें या फिर पुराना पाठ्यक्रम पढ़ें. उन्होंने विश्वविद्यालय प्रशासन से आग्रह किया वह अपने निर्णय में स्पष्टता लाएं और इस बारे में स्पष्ट आख्या जारी करें कि प्रमोटेड छात्र कौन सा पाठ्यक्रम पढ़ें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.