ETV Bharat / state

छात्र और इलाहाबाद यूनिवर्सिटी प्रशासन आया आमने-सामने, ये है मामला... - इलाहाबाद विश्वविद्यालय के खिलाफ प्रदर्शन

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के छात्रों ने यूनिवर्सिटी प्रशासन के खिलाफ किया प्रदर्शन. इलाहाबाद यूनिवर्सिटी ने अवैध रूप से हॉस्टल में रहने वाले छात्रों पर लगाया था जुर्माना.

छात्र और इलाहाबाद यूनिवर्सिटी प्रशासन आया आमने-सामने
छात्र और इलाहाबाद यूनिवर्सिटी प्रशासन आया आमने-सामने
author img

By

Published : Nov 30, 2021, 9:19 PM IST

प्रयागराज : इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. छात्र विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ कई दिनों से धरना दे रहे हैं. छात्रों का आरोप है कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्रों पर बिना किसी आधार के 15 हजार रुपये वसूल करने के लिए नोटिस जारी किया गया है. इसी बात को लेकर इविवि के छात्र विश्वविद्यालय के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.

प्रदर्शन कर रहे छात्रों का कहना है कि विश्वविद्यालय प्रशासन की तरफ से हॉस्टल में रहने वाले सभी छात्रों के पर 15 हजार रुपये बकाया वसूली का नोटिस जारी किया गया है. इस नोटिस के बाद छात्रों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. छात्रों की मांग है कि विश्वविद्यालय प्रशासन वसूली के नोटिस को वापस ले.

छात्र और इलाहाबाद यूनिवर्सिटी प्रशासन आया आमने-सामने

छात्रों का कहना है की विश्वविद्यालय प्रशासन ने तानाशाही करते हुए सभी हॉस्टल के छात्रों से 15 हजार रुपये की वसूली का नोटिस जारी किया है. उन्होंने बताया कि जो छात्र हॉस्टल में रुके भी नहीं है, उनसे भी बकाए के नाम पर वसूली की तैयारी की गयी है. छात्रों का कहना है कि विश्वविद्यालय प्रशासन जब तक वसूली के नोटिस को वापस नहीं लेगा, वह लगातार प्रदर्शन करते रहेंगे. इस मामले पर विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि कोरोना काल के दौरान सभी हॉस्टलों को खाली करवाया गया था. उसके बावजूद कुछ छात्र हॉस्टल का ताला तोड़कर कमरों में रहे हैं. ऐसे छात्रों से उस समय का बकाया भरने के लिए नोटिस जारी किया गया है.

यूनिवर्सिटी की पीआरओ डॉ. जया कपूर का कहना है क्लास और परीक्षा ऑनलाइन होने के बावजूद छात्र कई हॉस्टलों के कमरों का ताला तोड़कर उसमें रह रहे थे. इस बात की जानकारी होने के बाद कई बार नोटिस जारी किया गया. इसी क्रम में अब अवैध रूप से हॉस्टल में रहने वाले छात्रों से हॉस्टल की बकाया राशि जमा करने के लिए नोटिस जारी किया गया है. ऐसे छात्रों से 5 हजार से लेकर अधिकतम 15 हजार रुपये तक बकाया वसूला जाएगा. जिन छात्रों द्वारा बकाया राशि जमा नहीं की जाएगी, उन्हें किसी भी तरह का कोई प्रमाणपत्र व दूसरे दस्तावेज नहीं दिए जाएंगे.

इसे पढ़ें- पुलिस ने किया लाखन सिंह हत्याकांड का खुलासा, आरोपी चचेरा भाई गिरफ्तार

प्रयागराज : इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. छात्र विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ कई दिनों से धरना दे रहे हैं. छात्रों का आरोप है कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्रों पर बिना किसी आधार के 15 हजार रुपये वसूल करने के लिए नोटिस जारी किया गया है. इसी बात को लेकर इविवि के छात्र विश्वविद्यालय के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.

प्रदर्शन कर रहे छात्रों का कहना है कि विश्वविद्यालय प्रशासन की तरफ से हॉस्टल में रहने वाले सभी छात्रों के पर 15 हजार रुपये बकाया वसूली का नोटिस जारी किया गया है. इस नोटिस के बाद छात्रों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. छात्रों की मांग है कि विश्वविद्यालय प्रशासन वसूली के नोटिस को वापस ले.

छात्र और इलाहाबाद यूनिवर्सिटी प्रशासन आया आमने-सामने

छात्रों का कहना है की विश्वविद्यालय प्रशासन ने तानाशाही करते हुए सभी हॉस्टल के छात्रों से 15 हजार रुपये की वसूली का नोटिस जारी किया है. उन्होंने बताया कि जो छात्र हॉस्टल में रुके भी नहीं है, उनसे भी बकाए के नाम पर वसूली की तैयारी की गयी है. छात्रों का कहना है कि विश्वविद्यालय प्रशासन जब तक वसूली के नोटिस को वापस नहीं लेगा, वह लगातार प्रदर्शन करते रहेंगे. इस मामले पर विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि कोरोना काल के दौरान सभी हॉस्टलों को खाली करवाया गया था. उसके बावजूद कुछ छात्र हॉस्टल का ताला तोड़कर कमरों में रहे हैं. ऐसे छात्रों से उस समय का बकाया भरने के लिए नोटिस जारी किया गया है.

यूनिवर्सिटी की पीआरओ डॉ. जया कपूर का कहना है क्लास और परीक्षा ऑनलाइन होने के बावजूद छात्र कई हॉस्टलों के कमरों का ताला तोड़कर उसमें रह रहे थे. इस बात की जानकारी होने के बाद कई बार नोटिस जारी किया गया. इसी क्रम में अब अवैध रूप से हॉस्टल में रहने वाले छात्रों से हॉस्टल की बकाया राशि जमा करने के लिए नोटिस जारी किया गया है. ऐसे छात्रों से 5 हजार से लेकर अधिकतम 15 हजार रुपये तक बकाया वसूला जाएगा. जिन छात्रों द्वारा बकाया राशि जमा नहीं की जाएगी, उन्हें किसी भी तरह का कोई प्रमाणपत्र व दूसरे दस्तावेज नहीं दिए जाएंगे.

इसे पढ़ें- पुलिस ने किया लाखन सिंह हत्याकांड का खुलासा, आरोपी चचेरा भाई गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.