प्रयागराज: संगम तट पर गंगा में खड़े होकर जल सत्याग्रह करना इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी के छात्रों को महंगा पड़ गया. जल सत्याग्रह करने की जानकारी मिलते ही दारागंज थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने गंगा जल में खड़े होकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे छात्रों को जबरन घसीटकर पानी से बाहर निकाला और पुलिस जीप में बैठाकर थाने ले आई.
बता दें कि, प्रयागराज में जिला प्रशासन ने पिछले दिनों सभी तरह के धरना प्रदर्शन और विरोध करने के लिए सिविल इलाके में एक स्थान को चिन्हित कर दिया था. उस जगह के अलावा कहीं पर भी विरोध प्रदर्शन करने पर जिला प्रशासन ने रोक लगा दी है. आज जैसे ही कांग्रेस समर्थित एनएसयूआई से जुड़े छात्रों द्वारा संगम तट पर गंगा में खड़े होकर विरोध प्रदर्शन करने की जानकारी पुलिस को मिली. मौके पर पहुंची पुलिस ने विरोध प्रदर्शन कर रहे चार छात्रों को हिरासत में ले लिया और थाने ले गई.
दरअसल, ये छात्र केन्द्र सरकार के कृषि कानून के विरोध में जल सत्याग्रह करने संगम पहुंचे थे. यहां वे गंगा में खड़े होकर हाथों में पोस्टर लेकर कानून को किसान विरोधी बताते हुए सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे थे.