प्रयागराज: संगम नगरी में वीआईपी घाट पर इलाहाबाद विश्वविद्यालय के फाइन आर्ट के छात्रों ने रेत पर वृक्ष की आकृति बनाकर इस बार ईको-फ्रेंडली दिवाली मनाने का संदेश दिया है. इस दौरान फाइन आर्ट के इन छात्रों का कहना था कि हमें अपने देश में प्रदूषण को कम करना है और पटाखों की जगह दिये जलाकर इको फ्रेंडली दिवाली मनानी है. इन छात्रों ने संगम के किनारे रेत पर वृक्ष की आकृति उकेर कर और ग्रीन दीपावली लिखकर दीये जलाने का संदेश दिया.
हर साल दिवाली के त्योहार पर सेलिब्रेशन तो खूब होता है, लेकिन इसी दिन पर्यावरण को भी सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचता है. ईको-फ्रेंडली दिवाली मनाने का संदेश देते हुए प्रयागराज के संगम तट पर सैंड आर्ट के माध्यम से इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्र अजय कुमार गुप्ता और बादल, मनोज कुमार,आशीष निषाद ने एक भव्य सैंड आर्ट की कलाकृति को बनाया.
इस दौरान मौजूद छात्रों ने कहा कि आतिशबाजी से प्रदूषण का स्तर कई गुना बढ़ जाता है. इससे तमाम तरह की बीमारियां भी पैदा जन्म देता है. जिसके चलते लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है इसलिए हम सब लोगों को पटाखों का इस्तेमाल ना कर के पर्यावरण को बचाने का संकल्प लेना चाहिए.