प्रयागराजः इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी (Allahabad Central University) में सोमवार को फीस वृद्धि के विरोध में प्रदर्शन कर रहे एक छात्र ने खुद पर पेट्रोल डालकर आत्मदाह करने की कोशिश की. पुलिस ने आत्मदाह का प्रयास करने वाले छात्र को हिरासत में लेकर पुलिस लाइन ले गई. साथ ही विश्वविद्यालय परिसर में धरना दे रहे एबीवीपी के 6 छात्रों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया.
बता दें, कि इलाहाबाद विश्वविद्यालय की फीस चार गुना बढ़ाए जाने से नाराज छात्रों का प्रदर्शन उग्र रूप धारण करने लगा है. सोमवार को एक प्रदर्शनकारी छात्र ने खुद पर पेट्रोल छिड़ककर आत्मदाह का प्रयास किया. हालांकि मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने आत्मदाह करने से पहले छात्र को रोक लिया और उसे हिरासत में ले लिया.
साथ ही पुलिस ने कैंपस में धरना दे रहे एबीवीपी के छात्रों को भी पुलिस ने कैंपस से उठा लिया. फीस वृद्धि को वापस लेने की मांग को लेकर एबीवीपी के छात्र कैंपस में धरना प्रदर्शन कर रहे थे. पुलिस इन छात्रों को भी धरना से उठाने के लिए पहुंची. उसी बीच छात्रों को मौके से उठाने के दौरान पुलिस और छात्रों के बीच जमकर नोकझोंक हुई.
पढ़ेंः इलाहाबाद विश्वविद्यालय में बढ़ी फीस वापस लेने के लिए आरएलडी ने किया विरोध प्रदर्शन
इलाहाबाद सेंट्रल युनिवर्सिटी में फीस वृद्धि के विरोध में छात्र कई दिनों से विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. इसी दौरान कैंपस में हंगामा करने के आरोप में 15 नामजद और 100 अज्ञात छात्रों के खिलाफ कर्नलगंज थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया.
नामजद आरोपियों में से एक छात्र आदर्श सिंह भदौरिया ने सोशल मीडिया में ट्वीट किया कि 'सोमवार तक मुकदमा वापस नहीं लिया गया तो वो आत्मदाह कर लेगा. इसके बाद सोमवार को कैंपस में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया. सोमवार दोपहर में जैसे ही छात्रों ने विरोध प्रदर्शन के बाद खुद पर मिट्टी का तेल डाला उसे पुलिस ने पकड़ लिया और पुलिस लाइन ले गई. साथ ही पुलिस ने धरना स्थल पर लगे तंबू-कनात को भी उखाड़कर फेंक दिया.