प्रयागराज: जिलाधिकारी भानुचंद्र गोस्वामी ने बाहर घूम रहे लोगों पर कार्रवाई के निर्देश देते हुए खुद शहर का निरीक्षण किया. डीएम ने लोगों से अपने-अपने घरों में रहने की अपील की. उन्होंने कहा कि जब तक कोई अति महत्वपूर्ण कार्य न हो तब तक लोग घर से बाहर न निकले. डीएम ने सभी लोगों को लॉकडाउन का पूर्णतया पालन करने का निर्देश दिया.
बाहर से आए लोगों का जाना हाल
जिलाधिकारी ने केपी कम्युनिटी हॉल का भी दौरा किया. इस हॉल में गए लोगों का हाल-चाल लिया. यहां बाहर से आए हुए लगभग 100 लोगों को क्वॉरेंटाइन किया गया है. ये सभी जनपद के ही निवासी हैं. जिलाधिकारी भानुचंद्र गोस्वामी ने निरीक्षण करते हुए वहां पर समुचित साफ-सफाई और खानपान की व्यवस्था सुनिश्चित कराए जाने के निर्देश दिए. डीएम ने रुके हुए सभी लोगों से 15 दिनों तक धैर्य बनाए रखने की अपील की और आपदा की इस घड़ी में सभी से सहयोग मांगा.
साफ-सफाई का दें विशेष ध्यान
जिलाधिकारी भानुचंद्र गोस्वामी ने सेंटर के प्रभारी अधिकारी को पूरा दिन साफ सफाई करवाने और रुके हुए सभी लोगों पर नजर रखने का निर्देश दिया. साथ ही आस-पास की चीजों को सैनिटाइज और ब्लीचिंग कराने के निर्देश भी दिए. इसके अलावा डीएम ने बंशी भवन और गऊघाट स्थित आश्रम में बनाये गये कम्यूनिटी किचन का जायजा लिया और सभी तैयारियों को पूरा करते हुए इसे शुरू करने के निर्देश दिये.
वाहनों को किया गया चेक
प्रयागराज जिलाधिकारी ने मेडिकल चैराहा पर वाहनों की चेकिंग भी करवाई. उन्होंने पुलिसकर्मियों को निर्देश दिया कि पास युक्त और आवश्यक सेवाओं वाले वाहनों को छोड़कर अन्य सभी वाहनों को पूर्णतया प्रतिबंधित किया जाए और उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए. रास्ते में रूककर उन्होंने आम लोगों से उनकी समस्याओं की भी जानकारी ली और संबंधित अधिकारियों को समस्याओं का तत्काल निराकरण कराने के निर्देश दिए.
प्रयागराज: बेवजह बाहर घूमने पर होगी कार्रवाई, डीएम ने लोगों से की सहयोग की अपील - prayagraj district magistrate inspection
कोरोना वायरस के संकट को देखते हुए उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में प्रशासन सतर्क है. लॉकडाउन के दौरान जिलाधिकारी ने शहर का निरीक्षण करते हुए बेवजह लोगों के बाहर घूमने पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.
प्रयागराज: जिलाधिकारी भानुचंद्र गोस्वामी ने बाहर घूम रहे लोगों पर कार्रवाई के निर्देश देते हुए खुद शहर का निरीक्षण किया. डीएम ने लोगों से अपने-अपने घरों में रहने की अपील की. उन्होंने कहा कि जब तक कोई अति महत्वपूर्ण कार्य न हो तब तक लोग घर से बाहर न निकले. डीएम ने सभी लोगों को लॉकडाउन का पूर्णतया पालन करने का निर्देश दिया.
बाहर से आए लोगों का जाना हाल
जिलाधिकारी ने केपी कम्युनिटी हॉल का भी दौरा किया. इस हॉल में गए लोगों का हाल-चाल लिया. यहां बाहर से आए हुए लगभग 100 लोगों को क्वॉरेंटाइन किया गया है. ये सभी जनपद के ही निवासी हैं. जिलाधिकारी भानुचंद्र गोस्वामी ने निरीक्षण करते हुए वहां पर समुचित साफ-सफाई और खानपान की व्यवस्था सुनिश्चित कराए जाने के निर्देश दिए. डीएम ने रुके हुए सभी लोगों से 15 दिनों तक धैर्य बनाए रखने की अपील की और आपदा की इस घड़ी में सभी से सहयोग मांगा.
साफ-सफाई का दें विशेष ध्यान
जिलाधिकारी भानुचंद्र गोस्वामी ने सेंटर के प्रभारी अधिकारी को पूरा दिन साफ सफाई करवाने और रुके हुए सभी लोगों पर नजर रखने का निर्देश दिया. साथ ही आस-पास की चीजों को सैनिटाइज और ब्लीचिंग कराने के निर्देश भी दिए. इसके अलावा डीएम ने बंशी भवन और गऊघाट स्थित आश्रम में बनाये गये कम्यूनिटी किचन का जायजा लिया और सभी तैयारियों को पूरा करते हुए इसे शुरू करने के निर्देश दिये.
वाहनों को किया गया चेक
प्रयागराज जिलाधिकारी ने मेडिकल चैराहा पर वाहनों की चेकिंग भी करवाई. उन्होंने पुलिसकर्मियों को निर्देश दिया कि पास युक्त और आवश्यक सेवाओं वाले वाहनों को छोड़कर अन्य सभी वाहनों को पूर्णतया प्रतिबंधित किया जाए और उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए. रास्ते में रूककर उन्होंने आम लोगों से उनकी समस्याओं की भी जानकारी ली और संबंधित अधिकारियों को समस्याओं का तत्काल निराकरण कराने के निर्देश दिए.