प्रयागराज : उमेश पाल हत्याकांड को अंजाम देने वाले तीन शूटरों का अब तक यूपी एसटीएफ और यूपी पुलिस पता नहीं लगा सकी है. 24 फरवरी को हुए तिहरे हत्याकांड को हुए 8 महीने बीत चुके हैं, लेकिन तेजतर्रार यूपी एसटीएफ और पुलिस के हाथ खाली हैं. उमेश पाल और दो पुलिस वालों की हत्या करने वाले 6 शूटरों में से तीन पुलिस और एसटीएफ के साथ मुठभेड़ में मारे जा चुके हैं. जबकि तीन शूटर अब तक फरार चल रहे हैं. जिसमें बमबाज गुड्डू मुस्लिम के साथ ही शूटर साबिर और अरमान लगातार पुलिस को चकमा दे रहे हैं.
उमेश पाल और दो सुरक्षाकर्मियों को घरेकर उतारा था मौत के घाट : आठ महीने पहले धूमनगंज थाना क्षेत्र के जयंतीपुर इलाके में 24 फरवरी की शाम कार और बाइक से पहुंचे हमलावरों ने उमेश पाल और उसके दो सुरक्षाकर्मियों को घेरकर गोली और बम बरसाकर मौत के घाट उतार दिया था. सनसनीखेज वारदात का सीसीटीवी फुटेज सामने आया तो शूटरों की पहचान उजागर हुई. जिसमें अतीक के बेटे असद, उसके गैंग मेंबर गुलाम, अरबाज, विजय चौधरी उर्फ उस्मान, गुड्डू मुस्लिम,साबिर और अरमान का नाम सामने आया. इन 6 शूटरों में अरबाज और विजय चौधरी उर्फ उस्मान को प्रयागराज पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया था. जबकि अतीक अहमद के बेटे असद और शूटर गुलाम को यूपी एसटीएफ ने झांसी में मुठभेड़ में मार गिराया था. जिसके बाद 15 अप्रैल को माफिया अतीक अहमद और उसके भाई खालिद अजीम उर्फ अशरफ की तीन शूटरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी.
लगातार चकमा दे रहे फरार शूटर : 24 फरवरी को हुए तिहरे हत्याकांड के बाद वारदात को अंजाम देने वाले छह शूटरों में से तीन की मुठभेड़ में मौत हो चुकी है.जबकि तीन अभी तक पुलिस और एसटीएफ को चकमा देकर फरारी काट रहे हैं. शूटर साबिर और अरमान के अलावा बमबाज गुड्डू मुस्लिम लगातार ठिकाने बदलकर पुलिस और एसटीएफ को चकमा दे रहे हैं. फरार तीनों शूटरों की तलाश में पुलिस के साथ ही एसटीएफ की टीमें उनकी तलाश में जुटी हुई हैं. पुलिस को चकमा देने के लिए शूटर लगातार ठिकाने बदल रहे हैं, जिससे पुलिस के साथ ही यूपी एसटीएफ भी उनका ठिकाना नहीं जान पा रही है.पुलिस इन तीनों शूटरों की तलाश में अभी तक बंगाल से लेकर बिहार और गुजरात तक तलाश कर चुकी है लेकिन पुलिस और एसटीएफ अभी तक खाली हाथ हैं.
गैंग की महिलाओं की भी हो रही है तलाश : उमेश पाल हत्याकांड के बाद पुलिस जहां तीन शूटरों की तलाश कर रही है, वहीं वारदात में शामिल शूटरों की मददगार और साजिशकर्ताओं में शामिल अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन और अशरफ की पत्नी जैनब के साथ ही उसकी बहन आयशा नूरी की भी तलाश की जा रही है. फरार शूटरों के साथ ही गैंग से जुड़ी महिलाओं का भी पुलिस और एसटीएफ पता नहीं लगा पा रही है.
अब पुलिस करेगी कुर्की की कार्रवाई : उमेश पाल हत्याकांड के इन फरार आरोपियों का पता न लगा पाने वाली पुलिस अब फरार शूटरों और महिलाओं के खिलाफ कुर्की की कार्यवाही करने में जुट गई है. पुलिस को जनपद न्यायालय से फरार शूटरों और महिलाओं के घर की कुर्की का आदेश मिल चुका है.जिसके बाद पुलिस फरार 5-5 लाख के इनामी साबिर,अरमान और गुड्डू मुस्लिम के घर की कुर्की की कार्यवाई करेगी. इसी के साथ शाइस्ता परवीन, ज़ैनब और मेरठ में रहने वाली अतीक की बहन आयशा नूरी के घर कुर्की की कार्यवाही भी की जाएगी. फरार आरोपियों के खिलाफ 83 की कार्यवाही करने का आदेश पुलिस को कोर्ट से मिल चुका है.
यह भी पढ़ें : उमेश पाल हत्याकांड के 6 आरोपियों की प्रॉपर्टी की कुर्की होगी
यह भी पढ़ें : कैसे दोनों बेटों से मिलेगी शाइस्ता परवीन, अतीक अहमद की कब्र पर गये बेटे