प्रयागराज: जनपद की एसटीएफ टीम ने नकली नोटों के सौदागर को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए नकली नोट के सौदागर पर पचास हजार रुपये का इनाम भी घोषित था. एसटीएफ की प्रयागराज यूनिट ने कीडगंज थाना क्षेत्र के रामबाग बस अड्डे से उसे उस वक्त दबोचा जब वो प्रयागराज से रफूचक्कर होने की फिराक में गाड़ी का इंतजार कर रहा था.
एसटीएफ टीम ने नवाबगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले राम साहू नाम के एक नकली नोट के सौदागर को गिरफ्तार कर लिया है. एसटीएफ के मुताबिक, रामू साहू चेक क्लोनिंग करके फ्रॉड करने और जालसाजी के आरोप में गिरफ्तार होकर जेल गया था. जहां नैनी सेन्ट्रल जेल में उसकी दोस्ती पश्चिम बंगाल के रहने वाले नकली नोटों का गोरखधंधा करने वाले तस्कर दीपक मंडल से हुई. जेल से छूटने के बाद रामू पश्चिम बंगाल से लाकर नकली नोटों को आधे दाम पर सप्लाई करने लगा. उसके खिलाफ फ्रॉड व जालसाजी का मुकदमा प्रयागराज के साथ ही लखनऊ में भी दर्ज है.
इतना ही नहीं रामू साहू ने बिहार के रहने वाले सरगना राजेश कुमार केशरवानी के साथ मिलकर नकली नोट तस्करी के जरिए रकम दोगुना करने का झांसा देकर 20 लाख से अधिक की ठगी की है. दोनों ने नोट दोगुना करने के नाम पर प्रयागराज और लखनऊ के लोगों से रकम ऐंठ चुके हैं. जून में एसटीएफ ने इस गिरोह से जुड़े एक शातिर को गिरफ्तार कर उसके पास से नकली नोट बरामद किया था. जिसके बाद से ही एसटीएफ को रामू साहू व उसके साथियों की तलाश थी.
इसी सिलसिले में बुधवार को सटीक सूचना पर एसटीएफ की प्रयागराज युनिट ने कीडगंज थाना क्षेत्र के रामबाग बस अड्डे के पास घेराबंद की. जहां बस का इंतजार कर रहे रामू को एसटीएफ टीम ने दबोच लिया. पूछताछ में रामू ने एसटीएफ को बताया कि किस तरह से नकली नोट मंगवाकर उसे आधे व उससे कम दाम पर बेचने का काम करता था. इसके साथ ही वो खुद भी बाजार में नकली नोट खपाता था. वहीं एसटीएफ टीम गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जुटी है.
इसे भी पढ़ें-हैवानियत! बिस्किट खिलाने के बहाने 3 वर्षीय मासूम से किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार