ETV Bharat / state

Diwali Festival 2021 : प्रयागराज के लोगों को खूब भा रहे बहू रानी के लड्डू - special sweets in prayagaraj

प्रयागराज में इस बार खास तरीके की मिठाईयां मार्केट में दिख रही है. हरे चने वाला लड्डू, संतरे वाली बर्फी, बहुरानी के लड्डू, काजू पान, मलाई तरबूज, अलसी का साढोरा लड्डू ये सभी मिठाईयां लोगों को बहुत भा रही है जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं.

खास तरह की मिठाईयों से सजी दुकानें
खास तरह की मिठाईयों से सजी दुकानें
author img

By

Published : Nov 3, 2021, 4:03 PM IST

प्रयागराज : Diwali 2021 : यूं तो दिवाली रोशनी का त्योहार है, लेकिन इस त्योहार में सगे-संबंधियों को गिफ्ट के साथ-साथ मिठाई दिने की भी परंपरा है. इस खास पर्व पर लोग अपने प्रियजनों से मिलते हैं और मिठाईयां उपहार स्वरूप भेंट करते हैं. ऐसे में बाजार भी सजकर तैयार हैं स्वादिष्ट और नए किस्म की मिठाईयों के साथ.

प्रयागराज में दुकानदार दिवाली त्योहार के मद्देनजर रंग बिरंगी कई प्रकार की मिठाईयां बना रहे हैं जो लोगों को खूब पसंद आ रही हैं. ग्राहकों को लुभाने के लिए बाजार में नए किस्म की मिठाईयों के नाम भी लोगों के आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं. संगमनगरी में इस बार खास तरीके की नाम वाली मिठाईयां मार्केट में दिख रही हैं. हरे चने वाला लड्डू, संतरे वाली बर्फी, बहुरानी के लड्डू, काजू पान, मलाई तरबूज, अलसी का साढोरा, लड्डू ये सभी मिठाईयां लोगों को बहुत भा रही हैं और लोग बढ़-चढ़कर खरीदारी भी कर रहे हैं.

खास तरह की मिठाईयों से सजी दुकानें

धनतेरस के साथ शुरू हुए दीपावली (Diwali 2021) के त्योहार पर मिठाइयों की खास डिमांड रहती है. लोगों की डिमांड को देखते हुए तरह-तरह की मिठाइयां तैयार की जाती हैं. मिठाइयों की इन वैरायटी (Variety of sweets) के बीच बहुरानी के लड्डू लोगों को खूब भा रहे हैं. वहीं अगर मिठाइयों की रेट की बात करें तो यहां 500 रुपये से लेकर 2500 रुपये प्रति किलो तक की मिठाईयां मार्केट मे उपलब्ध हैं. इसमें देसी घी के लड्डू, सोहन पापड़ी, परवल वाली बर्फी, काजू कतली, बहु रानी लड्डू शामिल हैं. वहीं मिठाई लेने आए लोगों ने बताया कि बाजार में मिठाईयां तो कई किस्म की मिल रही हैं, लेकिन संतरे वाली बर्फी और हरे चने के लड्डू और मलाई तरबूज के साथ-साथ बहू रानी के लड्डू लोगों को काफी पसंद आ रहे हैं.

इसे भी पढ़ें-आगरा में बिक रही है 30 हजार रुपये प्रति किलो मिठाई, एक पीस का दाम सुनकर चौंक जाएंगे आप

प्रयागराज : Diwali 2021 : यूं तो दिवाली रोशनी का त्योहार है, लेकिन इस त्योहार में सगे-संबंधियों को गिफ्ट के साथ-साथ मिठाई दिने की भी परंपरा है. इस खास पर्व पर लोग अपने प्रियजनों से मिलते हैं और मिठाईयां उपहार स्वरूप भेंट करते हैं. ऐसे में बाजार भी सजकर तैयार हैं स्वादिष्ट और नए किस्म की मिठाईयों के साथ.

प्रयागराज में दुकानदार दिवाली त्योहार के मद्देनजर रंग बिरंगी कई प्रकार की मिठाईयां बना रहे हैं जो लोगों को खूब पसंद आ रही हैं. ग्राहकों को लुभाने के लिए बाजार में नए किस्म की मिठाईयों के नाम भी लोगों के आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं. संगमनगरी में इस बार खास तरीके की नाम वाली मिठाईयां मार्केट में दिख रही हैं. हरे चने वाला लड्डू, संतरे वाली बर्फी, बहुरानी के लड्डू, काजू पान, मलाई तरबूज, अलसी का साढोरा, लड्डू ये सभी मिठाईयां लोगों को बहुत भा रही हैं और लोग बढ़-चढ़कर खरीदारी भी कर रहे हैं.

खास तरह की मिठाईयों से सजी दुकानें

धनतेरस के साथ शुरू हुए दीपावली (Diwali 2021) के त्योहार पर मिठाइयों की खास डिमांड रहती है. लोगों की डिमांड को देखते हुए तरह-तरह की मिठाइयां तैयार की जाती हैं. मिठाइयों की इन वैरायटी (Variety of sweets) के बीच बहुरानी के लड्डू लोगों को खूब भा रहे हैं. वहीं अगर मिठाइयों की रेट की बात करें तो यहां 500 रुपये से लेकर 2500 रुपये प्रति किलो तक की मिठाईयां मार्केट मे उपलब्ध हैं. इसमें देसी घी के लड्डू, सोहन पापड़ी, परवल वाली बर्फी, काजू कतली, बहु रानी लड्डू शामिल हैं. वहीं मिठाई लेने आए लोगों ने बताया कि बाजार में मिठाईयां तो कई किस्म की मिल रही हैं, लेकिन संतरे वाली बर्फी और हरे चने के लड्डू और मलाई तरबूज के साथ-साथ बहू रानी के लड्डू लोगों को काफी पसंद आ रहे हैं.

इसे भी पढ़ें-आगरा में बिक रही है 30 हजार रुपये प्रति किलो मिठाई, एक पीस का दाम सुनकर चौंक जाएंगे आप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.