प्रयागराज : Diwali 2021 : यूं तो दिवाली रोशनी का त्योहार है, लेकिन इस त्योहार में सगे-संबंधियों को गिफ्ट के साथ-साथ मिठाई दिने की भी परंपरा है. इस खास पर्व पर लोग अपने प्रियजनों से मिलते हैं और मिठाईयां उपहार स्वरूप भेंट करते हैं. ऐसे में बाजार भी सजकर तैयार हैं स्वादिष्ट और नए किस्म की मिठाईयों के साथ.
प्रयागराज में दुकानदार दिवाली त्योहार के मद्देनजर रंग बिरंगी कई प्रकार की मिठाईयां बना रहे हैं जो लोगों को खूब पसंद आ रही हैं. ग्राहकों को लुभाने के लिए बाजार में नए किस्म की मिठाईयों के नाम भी लोगों के आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं. संगमनगरी में इस बार खास तरीके की नाम वाली मिठाईयां मार्केट में दिख रही हैं. हरे चने वाला लड्डू, संतरे वाली बर्फी, बहुरानी के लड्डू, काजू पान, मलाई तरबूज, अलसी का साढोरा, लड्डू ये सभी मिठाईयां लोगों को बहुत भा रही हैं और लोग बढ़-चढ़कर खरीदारी भी कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें-आगरा में बिक रही है 30 हजार रुपये प्रति किलो मिठाई, एक पीस का दाम सुनकर चौंक जाएंगे आप