प्रयागराज: अयोध्या आतंकी हमला मामले में कोर्ट ने फैसला सुना दिया है. पांच में से चार दोषियों को उम्रकैद की सजा दी गई है. एक आरोपी अजीज को बरी कर दिया गया है. अयोध्या में मंगलवार को प्रशासन को पूरी तरह से हाई अलर्ट पर रखा गया है. साल 2005 में हुए आतंकी विस्फोट मामले में गिरफ्तार पांच आतंकियों को लेकर कोर्ट ने अपना फैसला पहले से ही सुरक्षित रख लिया था. 18 जून को प्रयागराज की स्पेशल ट्रायल कोर्ट में इस पर फैसला सुनाया गया. अयोध्या में धारा 144 लगी हुई है. सभी जगहों पर सघन चेकिंग अभियान चलाए जा रहे हैं.
सुरक्षा कारणों से फैसला प्रयागराज की नैनी सेन्ट्रल जेल के अस्थायी स्पेशल कोर्ट में सुनाया गया है. जहां आतंकी हमले के पांचों आरोपी इरफान, मोहम्मद शकील, मोहम्मद नसीम, मोहम्मद आजीज और आसिफ इकबाल बंद थे.