प्रयागराज: समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व विधान परिषद सदस्य नरेश उत्तम पटेल शनिवार को संगमनगरी पहुंचे. इस मौके पर सपा के जिला कार्यालय जॉर्ज टाउन में आयोजित कार्यकर्ताओं की समीक्षा बैठक को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि प्रदेश के स्नातक एमएलसी चुनाव में सभी 11 सीटों पर सपा के उम्मीदवार विजयी होंगे. पूरे प्रदेश में सपा का परचम लहराएगा.
बताए अखिलेश यादव के निर्देश
पटेल ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश भी समझाए. उन्होंने कहा कि मतदाताओं को घरों से निकाल कर मतदान केंद्रों तक भेजो और प्रत्याशी के पक्ष में वोट करने के लिए पूरी ताकत के साथ जुट जाओ.
सपा ने दिया था सम्मान
प्रदेश अध्यक्ष पटेल ने कहा कि सपा सरकार में वित्त विहीन शिक्षकों को मासिक मानदेय 3500 से 35000 तक बढ़ाने और नॉन एडेड विद्यालयों को ग्रांट इन एड पर लेकर तथा शिक्षा मित्रों को शिक्षक बनाकर सम्मान देने का काम किया गया था. आगामी 2022 में सपा की सरकार बनने पर पुरानी पेंशन योजना बहाल करने के दावे के साथ उन्होंने कहा कि भाजपा शासन में 2014 के लोकसभा चुनाव में 2 करोड़ लोगों को हर साल रोजगार देने का वादा किया था, लेकिन सात साल बीत जाने पर भी 14 करोड़ लोगों को रोजगार देने की बजाय कई करोड़ लोग बेरोजगार हो गए और निराश होकर हजारों स्नातकों ने आत्महत्या कर ली.
विधान परिषद में उठाएंगे समस्या
उन्होंने कहा कि सपा प्रत्याशी डॉ. मान सिंह यादव चुनाव जीतने पर स्नातकों, बेरोजगारों, प्रतियोगी छात्रों, शिक्षकों की समस्याओं को विधान परिषद में मजबूती के साथ उठाएंगे और सपा की सरकार बनाने पर समस्याओं को हल करने का प्रयास करेंगे.
2022 का है सेमीफाइनल
उत्तम पटेल ने कहा कि मतदान में धांधली को रोकने के लिए सजग रहना होगा. इसके पूर्व प्रदेश अध्यक्ष उत्तम पटेल ने करछना विधान सभा के राम नगर में कार्यकर्ताओं की एक बड़ी सभा को संबोधित करते हुए कहा यह चुनाव 2022 के चुनाव से पहले का सेमी फाइनल है. अध्यक्ष पटेल ने फाफामऊ विधानसभा क्षेत्र के बनाई का पूरा एवं सोराव के बाबू बिहारी इंटर कॉलेज में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए मतदान की प्रक्रिया को विस्तार से चर्चा की.
ये रहे मौजूद
महानगर की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता सैयद इफ्तेख़ार हुसैन एवं संचालन रवींद्र यादव एडवोकेट ने किया. इस अवसर पर जिला अध्यक्ष योगेश चन्द्र यादव, महानगर अध्यक्ष सैयद इफ्तेख़ार हुसैन, संदीप पटेल पूर्व मंत्री शैलेन्द्र यादव हीरामणि पटेल, पूर्व प्रवक्ता के के श्रीवास्तव, पूर्व सांसद नागेन्द्र सिंह पटेल, रामानंद भारती, ऋचा सिंह, रमाकांत पटेल, दान बहादुर मधुर,नाटे चौधरी, मो अस्करी आदि लोग मौजूद रहे.