प्रयागराज: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रयागराज के चार प्रवासियों के परिजनों को आर्थिक सहायता के रूप में एक-एक लाख रुपये उनके बैंक खातों में भेजे. प्रदेश सरकार में मंत्री रहे राम आसरे विश्वकर्मा, एमएलसी बासुदेव यादव, निवर्तमान जिला अध्यक्ष कृष्णमूर्ति सिंह सहित अन्य सपा नेताओं ने बुधवार को प्रवासियों के परिजनों से मुलाकात की. उन्होंने परिवार को सांत्वना दी कि इस दुख की घड़ी में सपा उनके साथ है.
विधानसभा मेजा के परानीपुर निवासी जितेंद्र शुक्ला, प्रमोद शुक्ला, अरई मादारा के रहने वाले सुशील कुमार तिवारी, हंडिया विधानसभा क्षेत्र के निवासी सुरेश विश्वकर्मा की पत्नी रीता विश्वकर्मा की लॉकडाउन के दौरान दुर्घटना में मौत हो गई थी. इस पर सपा ने गहरा शोक व्यक्त किया. सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इनके आश्रितों को एक-एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता भेजी है.
सपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व प्रदेश सचिव नरेन्द्र सिंह एवं जिला प्रवक्ता दान बहादुर मधुर ने कहा कि अखिलेश यादव जैसा संवेदनशील और गरीबों, कमजोर वर्ग की मदद के लिए सदैव तत्पर रहने वाला दूसरा कोई नेता नहीं है. इस मुसीबत की घड़ी में जहां सत्ताधारी पार्टी के लोगों की निगाह नहीं पहुंच रही है, वहां सपा की सहायता पहुंच गई.
ये भी पढ़ें: प्रयागराज: पहली बारिश ने खोली नगर निगम की पोल, कई जगह जलभराव