प्रयागराज : जिले में गर्ल्स हॉस्टल के बाथरूम में छिपा हुआ कैमरा मिलने का मामला अब राजनीतिक मोड ले रहा है. सपा नेता व इविवि छात्रसंघ की पूर्व अध्यक्ष ऋचा सिंह ने इस मामले में पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं. साथ ही ऋचा सिंह ने गर्ल्स हॉस्टलों में रहने वाली छात्राओं की सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम करने की मांग की है. सपा नेता ऋचा सिंह ने इस मामले को लेकर राष्ट्रपति, पीएम, सीएम योगी व राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को पत्र भेजा है.
![सपा नेता ऋचा सिंह ने राज्यपाल को लिखा पत्र](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/15464827_img_new02dfkd.jpeg)
ऋचा सिंह ने पत्र में पुलिसिया कार्रवाई की जांच कराने की मांग की है. उन्होंने जिले में चल रहे सभी गर्ल्स हॉस्टल की जांच कराने की मांग की है. सपा नेता नेता ऋचा सिंह ने मांग की है कि गर्ल्स हॉस्टल को चलाने के लिए जो भी सरकारी नियम हों, उनका पालन कराया जाए. सपा नेता ने ट्विटर के माध्यम से भी कार्रवाई की मांग की है.
ये है मामला :
बीते दिन प्रयागराज के कर्नलगंज थाना क्षेत्र में एक गर्ल्स हॉस्टल के बाथरूम में छिपा हुआ कैमरा मिला था. मामला संज्ञान में आने पर पुलिस ने हॉस्टल के संचालक को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपी के खिलाफ धारा 354C,D, 292, 292A, IT Act के तहत केस दर्ज किया था. बाद में आरोपी को कोर्ट ने जमानत दे दी. आरोपी की जमानत होने के बाद सपा नेता ने पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं. इलाहाबाद सेंट्रल युनिवर्सिटी की पूर्व छात्रसंघ अध्यक्षा व सपा नेता ऋचा सिंह का आरोप है कि पुलिस आरोपी को बचाने का प्रयास कर रही है. इसलिए आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज नहीं किया गया.
इसे पढ़ें- कानपुर में सांप्रदायिक हिंसा, पत्थरबाजी और पेट्रोल बम चले, राष्ट्रपति शहर में