प्रयागराजः जिले में ईद को लेकर लोगों के मन में ऊहापोह की स्थिति बनी रही. देर रात शहर के काजी ने चांद दिखने का ऐलान कर लोगों से ईद मनाने को कहा. लेकिन अधिकांश लोगों को इसकी जानकारी नहीं हो पाई. जिसकी वजह से बहुत सारे लोग आज भी रोजा रखे हुए हैं. प्रयागराज में कुछ लोग आज, तो ज्यादातर लोग कल ईद मनाएंगे. हालांकि देवबंद से जुड़ी मस्जिदों में पहले ही आदेश जारी हो चुका था कि 14 मई को ईद मनाई जाएगी.
शहर मुफ्ती ने किया ईद मनाने का ऐलान
शहर मुफ्ती के ऐलान के बाद मुस्लिम बहुल इलाकों में रतजगा हो गया. नींद से जागकर लोग ईद की तैयारी में जुट गए. रात में ही खरीदारी के लिए लोग इधर-उधर दौड़ने लगे. शिया समुदाय के मस्जिदों में लोगों ने शाम को तस्दीक न होने से 14 मई को ईद मनाने का फैसला किया हुआ है. उनका कहना है पूरे देश में चांद की तस्दीक नहीं हुई है. इसलिए तीसवां रोजा रखेंगे और शुक्रवार को ईद मनायेंगे. वहीं पुलिस अधीक्षक अपराध आशुतोष मिश्रा ने ईद पर्व के मौके पर शहर में भ्रमण कर मुस्लिम समुदाय के लोगों से अपील की. उन्होंने ईद का त्यौहार मना रहे लोगों से कहा कि कोविड प्रोटोकॉल का पालन कर घर से ही नमाज अता करें.
इसे भी पढ़ें- जून में प्रस्तावित UP PCS-2021 की प्रारंभिक परीक्षा स्थगित
सामाजिक कार्यकर्ता हसीब अहमद ने बताया कि चौक जामा मस्जिद से सटे आसपास के इलाकों में लोगों ने ईद की नमाज घरों में अदा की. बाकी एक तिहाई शहर में कहीं पर भी या किसी भी मस्जिद में ईद की नमाज नहीं पढ़ी गई. शहर के बहुल मोहल्ले नखासकोना, मिन्हाजपुर, खुल्दाबाद, रोशनबाग, नुरुल्ला रोड, अख़बरपुर, अटाला, रसूलपुर, करेली, कर्बला, चकिया, सुलेम सरायें, मुंडेरा, कटरा, तेलियरगंज समेत कई क्षेत्रों के लोगो ने आधे से ज्यादा लोगो ने ईद नहीं मनाई. आधे से ज्यादा लोग रोज़े रखे हुए हैं. वे कल 14 मई को ईद मनायेगे. इस दौरान उन्होंने सभी लोगों से अपील किया है कि पूरे देश से कोरोना के खात्मे के लिए अल्लाह से दुआ जरूर करें.