प्रयागराज: संगम नगरी प्रयागराज में छठे चरण का मतदान शुरू हो चुका है. लोकतंत्र के इस महापर्व का साक्षी बनने के लिए मतदाता सुबह से ही मतदान केंद्रों पर पहुंच रहे हैं. उनकी सुविधा के लिए मतदान केंद्रों पर सहायता कर्मी लगाए गए हैं. बूथ संख्या 250 और 251 पर सुबह से ही मतदाताओं की भारी भीड़ देखी जा रही है.
- मतदान केंद्रों पर मतदाताओं के लिए सेल्फी प्वाइंट बनाए गए हैं.
- फूलपुर लोकसभा सीट के ज्वाला देवी इंटर कॉलेज को आदर्श बूथ बनाया गया है.
- मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए इसे काफी सजाया गया है.
- मतदाता यहां पर आकर वोट करने के बाद सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर प्रसारित कर रहे हैं.
बता दें कि शहर का ज्वाला देवी इंटर कॉलेज पर बना बूथ वीआईपी बूथ के रूप में भी जाना जाता है. यहां पर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री व और उपमुख्यमंत्री भी मतदान करेंगे. इस बूथ की सुरक्षा के लिए भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है.