ETV Bharat / state

प्रयागराज: इविवि में कोरोना की दस्तक, प्रोफेसर सहित 6 संक्रमित

इलाहाबाद विश्वविद्यालय में भी कोरोना ने दस्तक दे दी है. विश्वविद्यालय के एक प्रोफेसर सहित छह और लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं. सभी को कटवा लेवल-1 अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.

prayagraj news
इविवि में कोरोना का दस्तक
author img

By

Published : Jun 20, 2020, 12:57 PM IST

प्रयागराज: संगमनगरी में कोरोना का कहर तेजी के साथ बढ़ रहा है. इलाहाबाद विश्वविद्यालय के एक प्रोफेसर सहित छह और लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं. इसमें से एक जीआरपी का सिपाही भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. सभी संक्रमित मरीजों को कटवा स्थित लेवल-1 अस्पताल में भर्ती कराया गया है. लगातार कोरोना का कहर बढ़ने से शहर में दहशत का माहौल है.

कोरोना से प्रोफेसर संक्रमित
कोरोना नोडल अधिकारी ऋषि सहाय ने जानकारी देते हुए बताया कि टैगोर टाउन में रहने वाले इलाहाबाद विश्वविद्यालय के 64 वर्षीय प्रोफेसर कोरोना पोजिटिव मिले हैं. जानकारी मिली है कि प्रोफेसर के पास शोधार्थी छात्र आते थे और उन्हीं के संपर्क में आने से कोरोना से ग्रसित हुए हैं. इसी तरह विश्वविद्यालय के 49 वर्षीय नॉन टीचिंग अधिकारी में भी कोरोना की पुष्टि की गई है. शोधार्थी के संपर्क में आने के बाद से प्रोफेसर को बुखार आ रहा था. इसके बाद चेकअप के बाद रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है.

इलाहाबाद विश्वविद्यालय को किया गया सैनिटाइज
कोरोना नोडल अधिकारी ने बताया कि शोधार्थी छात्र कई लोगों के संपर्क में आया है. ऐसे में विश्वविद्यालय प्रशासन के सहयोग से सभी की जानकारी इकट्ठा करके सेल्फ क्वारंटाइन रहने के लिए बोल दिया गया है. इसके साथ संपर्क में आने वाले सभी लोगों का सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया गया है. रिपोर्ट आने तक सभी क्वारंटाइन रहेंगे. साथ ही साथ विश्वविद्यालय प्रशासन की मदद से विश्वविद्यालय परिसर समेत कई जगहों को पूरी तरह से सैनिटाइज किया जा रहा है.

एक और मरीज की मौत
कोरोना नोडल अधिकारी ने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमण की वजह से एक और पॉजिटिव मरीज की मौत हो गई है. जिले में कोरोना संक्रमण से मृतकों की संख्या अब तक सात हो गई है. कौड़ियार लालगोपालगंज के रहने वाले 47 वर्षीय व्यक्ति की अचानक सांस फूलने के साथ शुगर आदि की बीमारी थी, जिसकी वजह से कोरोना संक्रमित व्यक्ति की मौत हो गई.

प्रयागराज: संगमनगरी में कोरोना का कहर तेजी के साथ बढ़ रहा है. इलाहाबाद विश्वविद्यालय के एक प्रोफेसर सहित छह और लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं. इसमें से एक जीआरपी का सिपाही भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. सभी संक्रमित मरीजों को कटवा स्थित लेवल-1 अस्पताल में भर्ती कराया गया है. लगातार कोरोना का कहर बढ़ने से शहर में दहशत का माहौल है.

कोरोना से प्रोफेसर संक्रमित
कोरोना नोडल अधिकारी ऋषि सहाय ने जानकारी देते हुए बताया कि टैगोर टाउन में रहने वाले इलाहाबाद विश्वविद्यालय के 64 वर्षीय प्रोफेसर कोरोना पोजिटिव मिले हैं. जानकारी मिली है कि प्रोफेसर के पास शोधार्थी छात्र आते थे और उन्हीं के संपर्क में आने से कोरोना से ग्रसित हुए हैं. इसी तरह विश्वविद्यालय के 49 वर्षीय नॉन टीचिंग अधिकारी में भी कोरोना की पुष्टि की गई है. शोधार्थी के संपर्क में आने के बाद से प्रोफेसर को बुखार आ रहा था. इसके बाद चेकअप के बाद रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है.

इलाहाबाद विश्वविद्यालय को किया गया सैनिटाइज
कोरोना नोडल अधिकारी ने बताया कि शोधार्थी छात्र कई लोगों के संपर्क में आया है. ऐसे में विश्वविद्यालय प्रशासन के सहयोग से सभी की जानकारी इकट्ठा करके सेल्फ क्वारंटाइन रहने के लिए बोल दिया गया है. इसके साथ संपर्क में आने वाले सभी लोगों का सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया गया है. रिपोर्ट आने तक सभी क्वारंटाइन रहेंगे. साथ ही साथ विश्वविद्यालय प्रशासन की मदद से विश्वविद्यालय परिसर समेत कई जगहों को पूरी तरह से सैनिटाइज किया जा रहा है.

एक और मरीज की मौत
कोरोना नोडल अधिकारी ने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमण की वजह से एक और पॉजिटिव मरीज की मौत हो गई है. जिले में कोरोना संक्रमण से मृतकों की संख्या अब तक सात हो गई है. कौड़ियार लालगोपालगंज के रहने वाले 47 वर्षीय व्यक्ति की अचानक सांस फूलने के साथ शुगर आदि की बीमारी थी, जिसकी वजह से कोरोना संक्रमित व्यक्ति की मौत हो गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.