प्रयागराज: डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती पर उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने आवास कार्यालय पर बाबा के चित्र पर सादर नमन-वंदन के साथ पुष्पांजलि अर्पित की. इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री ने कहा कि डॉ. भीमराव आंबेडकर के 129वीं जन्मदिवस पर महापुरुष को पूरे देश में वैश्विक आपदा की घड़ी में भाजपा कार्यकर्ता और समाज अपने घरों में रहकर कोरोना वायरस रूपी महामारी को हराने का काम करने में सरकार का सहयोग करें.
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि हम लोग कोरोना वायरस को घरों में सुरक्षित रह कर परास्त करने का काम करेंगे. प्रदेशवासियों ने 14 अप्रैल तक लॉकडाउन पर सरकार को सहयोग दिया है. उसी तरह 3 मई तक सरकार को सहयोग मिलता रहेगा.
इसे भी पढ़ें-प्रतापगढ़: बिना मास्क लगाए बाहर निकलने पर पुलिस चला रही मेंढक चाल
मंत्री ने कहा कि पीएम मोदी द्वारा बताई गई सात बातों का अनुसरण कर 'जान है तो जहान है' को ध्यान रखकर प्रदेश को सुरक्षित करेंगे. पीएम मोदी के मार्गदर्शन में मुख्यमंत्री हर गरीब, असहाय, दिहाड़ी, मजदूर, विधवा, दिव्यांग, निषाद, मल्लाह, दलित, वंचित और जरूरत मंदों का हर तरह की सहायता के लिए बाबा साहेब की प्रेरणा से कृतसंकल्पित है.