प्रयागराज: सात समंदर पार से आए साइबेरियन पक्षियों ने संगम नगरी के घाटों पर अपना डेरा डाल दिया है. इन खूबसूरत मेहमानों के आने से घाटों की खूबसूरती में चार चांद लग गए हैं, जिसकी वजह से गंगा-यमुना की लहरों के साथ अठखेलियां करते पक्षियों को देखने के लिए शहर से लोगों की भीड़ जमा होने लगी है. सुबह से लेकर शाम तक पर्यटकों का आवागमन शुरू हो गया है. वहीं माघ मेले में आने वाले कल्पवासी श्रद्धालुओं से संगम घाट पूरी तरह से गुलजार हो गया है.
साइबेरियन पक्षियों से गुलजार हुई संगम नगरी
माघ मेले की अद्भभुद सुंदरता के साथ ही इस समय संगम नगरी के सभी घाट गुलजार हैं. श्रद्धालुओं के साथ ही घाट पर पर्यटकों का आवागमन शुरू हो गया है. विदेशी मेहमान साइबेरियन पक्षी श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं, जिनको पर्यटक दाने खिलाकर घाटों पर लुत्फ उठा रहे हैं.
तीन माह तक रहते हैं विदेशी मेहमान
राम घाट के प्रमुख पंडा मनोज कुमार मिश्रा ने बताया कि ठंड के शुरुआत से ही विदेशी पक्षियों का आगमन शुरू हो जाता है. दिसंबर माह तक यहां के हर घाट पर इन पक्षियों का जमावड़ा भारी संख्या लग जाता है. इसलिए हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी साइबेरियन पक्षी श्रद्धालुओं और दूर-दराज से आने वाले भक्तों के लिए आकर्षण का केंद्र रहेंगे. ये पक्षी संगम नगरी में पूरे तीन माह तक प्रवास पर रहते हैं और फिर अपने वतन वापस चले जाते हैं.