प्रयागराज : मैलहन स्थित आदर्श इण्टर कॉलेज में 6 नवंबर से 12 नवंबर तक सात दिवसीय श्रीराम कथा का शुभारंभ किया गया है. कथावाचक व्यास जयप्रकाश मिश्र जी के द्वारा कथा का वर्णन किया जा रहा है. कलश यात्रा के साथ ही भगवान श्रीराम की कथा की शुरुआत हुई. कलशयात्रा आदर्श इण्टर कॉलेज मैलहन से शुरू होकर रसूलपुर, ढकपुरा, उसरी होते हुए विद्यालय प्रांगण में आयोजित श्रीराम कथा स्थल पर पहुंचकर संपन्न हुई. कलशयात्रा में महिलाओं व बालिकाओं के साथ-साथ क्षेत्र के सम्मानित लोगों का भारी संख्या में जनसैलाब उमड़ पड़ा.
कलशयात्रा की समाप्ति के पश्चात प्रधानाचार्य दिवाकर सिंह द्वारा दीप प्रज्वलन किया गया. कार्यक्रम के आयोजक सालिकराम मिश्रा ने कथावाचक जयप्रकाश जी का माल्यार्पण किया. इसके बाद भगवान श्रीराम की कथा का शुभारंभ किया गया. कथावाचक व्यास जयप्रकाश मिश्र जी ने भगवान श्रीराम के जन्म से लेकर नामकरण व विश्वामित्र जी के द्वारा अयोध्या नरेश महाराज दशरथ के महल तक आगमन के साथ बालकाण्ड का वर्णन किया.
कार्यक्रम के आयोजक सालिक राम मिश्र ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों में सभी महानुभाव आएं और कथा सुनकर अपने जीवन को कृतार्थ करें. वहीं कार्यक्रम का संचालन कर रहे डॉ धीरज मिश्रा ने आए हुए सभी महानुभाव का स्वागत करते हुए कथा श्रवण करने की अपील भी की है.