प्रयागराज: भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान में आयोजित हो रहे तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता अस्मिता के शुभारंभ में शूटर दादी के नाम से मशहूर चंद्रों तोमर पहुंची. इस दौरान उन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे छात्र-छात्राओं से कहा कि अगर जीवन में फिट रहना है, तो उसके लिए आपको देसी खाना अपनाना होगा. साथ ही हर दिन फिट रहने के लिए खेलकूद भी करना होगा.
यह भी पढ़ें: राम भक्तों की कल्पना से भी सुंदर होगी अयोध्याः नीलकंठ तिवारी
अपने निशानेबाजी के शौक के बारे में जानकारी देते हुए दादी ने बताया कि जब मैं 65 वर्ष की अवस्था में मुझे निशानेबाजी सीखने का चस्का लगा और मैंने पूरी लगन के साथ निशानेबाजी सीखी. 23 वर्ष तक निशानेबाजी के क्षेत्र में विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया.
बता दें कि शूटर दादी चंद्रो तोमर दुनिया के सबसे पुराने शूटरों में से एक हैं और उन्होंने वर्ष 1999 में अपने करियर की शुरुआत की थी. लगभग 23 वर्षों तक उनके निशानेबाजी के कैरियर में राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में उन्होंने गोल्ड मेडल हासिल किया है. इस बात को भी साबित किया है कि सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता, बल्कि मन से और सच्ची लगन से अगर मेहनत की जाए तो यह सफलता जरूर मिलती है, सफलता के लिए उम्र मायने नहीं रखती है मायने रखता है, तो आपका मन कितना तैयार है.