प्रयागराजः प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के सुप्रीमो शिवपाल यादव का भतीजे अखिलेश यादव को लेकर एक बार फिर से दर्द छलका है. उन्होंने अखिलेश यादव को नसीहत देते हुए कहा है कि अगर उनके अंदर अगर जरा सा भी राजनैतिक सोच और समझने की क्षमता है, तो उन्हें साथ जरूर आना चाहिए. उनके साथ आने से अखिलेश यादव को जरूर फायदा होगा. इसके साथ ही उन्होंने एक बार फिर से दावा किया कि अगर अखिलेश उनकी बात नहीं मानते हैं तो नेता जी (मुलायम सिंह यादव) उनकी पार्टी का प्रचार करेंगे.
शिवपाल यादव ने कहा की बीजेपी को सत्ता से बाहर करने के लिए सभी सेक्युलर दलों को साथ आना चाहिए. उन्होने कहा की हमारी पहली प्राथमिकता है कि सपा से उनकी पार्टी का गठबंधन हो. इसके लिए वह हर संभव कोशिश कर रहे हैं. उन्होने कहा की बीजेपी की सत्ता को परिवर्तन करने के लिए वह लड़ाई लड़ रहे हैं. इसके लिए उनकी हर संभव कोशिश आगे भी जारी रहेगी.
इसे भी पढ़ें- न बंटेगा न कटेगा, अखिलेश यादव ने सिटिंग विधायकों को दी चुनाव लड़ने की हरी झंडी !
वहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के स्नातक पास छात्राओं को मोबाइल और स्कूटी दिए जाने के सवाल पर सीधे कुछ बोलने से इंकार करते हुए कहा की वह बेरोजगारों को नौकरी देने की नीति पार काम करेंगें. जिससे हर परिवार के बेरोजगार दो सदस्य को रोजगार दिया जा सके. जिससे हर परिवार मे बेरोजगारी दूर की जा सकेगी. शिवपाल सिंह यादव ने कहा की रथ यात्रा के जरिए वह दर्जनों जिलों मे जा चुकें हैं, जनता उत्तर प्रदेश मे सत्ता परिवर्तन चाहती है, उन्होने दावा किया की उनकी पार्टी जिस भी गठबंधन में रहेगी. उसकी ही सरकार बनेगी.
इसे भी पढ़ें- UP Assembly Election 2022: अब इन झटकों से कैसे उबरेगी बसपा, मुश्किल में सहयोगियों ने किया किनारा!