प्रयागराज: माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन ने उमेश पाल की हत्या के बाद पुलिस द्वारा नाबालिग बेटों को उठाने के मामले में हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. इसके अलावा खालिद अजीम उर्फ अशरफ की बीवी जैनब फातिमा, अतीक की बहन आयशा नूरी व भांजी को अवैध अभिरक्षा में लिए जाने को लेकर भी बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका दाखिल की गई है. याचिकाओं में इन सभी को कोर्ट ने पेश किए जाने की मांग की गई है.
याचियों के वकीलों ने कोर्ट से याचिका पर शुक्रवार को ही सुनवाई के लिए आग्रह किया लेकिन कोर्ट ने इससे इनकार कर दिया. याचिकाओं में कहा गया है कि अतीक के नाबालिग बेटों मोहम्मद अहजम व मोहम्मद आबान, अशरफ की पत्नी जैनब फातिमा, अतीक की बहन आयशा नूरी एवं भांजी को पुलिस गत 24 फरवरी को उमेश पाल की हत्या के बाद उठा ले गई है और कोई जानकारी नहीं दे रही है. पुलिस इन्हें पांच दिन से अवैध हिरासत में रखे है और इनके बारे में कुछ बता नहीं रही है.
बता दें कि उमेश पाल हत्याकांड के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अतीक अहमद के बेटों को उठा लिया था. शाइस्ता परवीन का कहना है कि इसके बाद से ही पुलिस कोई जानकारी दे रही है कि आखिर वे सब हैं कहां. इसी के चलते उन्होंने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर बेटों को पुलिस हिरासत से छुड़ाने की मांग की है. इससे पहले उन्होंने राज्य सरकार और चीफ जस्टिस को भी पत्र लिखा था.
ये भी पढ़ेंः मऊ में अब्बास अंसारी के दो मंजिला मकान पर चला बाबा का बुलडोजर