प्रयागराज: जनपद में अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत नैनी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. जहां पुलिस ने देह व्यापार में लिप्त गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 2 महिला समेत 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस को इनके पास से 4 मोबाइल, पैसे और कुछ आपत्तिजनक वस्तुएं भी बरामद हुई है.
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार यह गिरोह पिछले काफी दिनों से जनपद में सक्रिय था. गिरोह के सरगना महिलाओं का इस्तेमाल करके लोगों को प्रेम जाल फंसाते थे और उनकी गाढ़ी कमाई को लूट लेते थे. बताया जा रहा है कि इस खेल में पुलिस के कई लोग भी शामिल थे. नैनी पुलिस को जब इस गिरोह का पता चला तो उन्होंने जाल बिछाकर गैंग का पर्दाफाश किया और 2 महिला समेत 4 लोग गिरफ्तार किया. फिलहाल नैनी पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है.
इसे भी पढे़ं- कोरोनाकाल में लोगों को घर तक सुविधाएं देगा वन पॉइंट एप