प्रयागराज: प्रयागराज से दिल्ली जा रही इंडिगो की फ्लाइट में सुरक्षा में चूक का बड़ा मामला सामने आया है. मंगलवार दोपहर दिल्ली जाने वाली फ्लाइट में एक मुसाफिर लंच बॉक्स के अंदर कांटा, चम्मच लेकर सवार हो गया. प्लेन में यात्री के कांटा चम्मच लाने के बाद एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं. हालांकि एयरपोर्ट की सुरक्षा से जुड़े किसी भी अधिकारी ने इस मामले में अब तक किसी तरह की कोई जानकारी देने से इनकार किया है.
प्रयागराज: संगम नगरी प्रयागराज के पंडित दीनदयाल एयरपोर्ट पर सुरक्षा में लापरवाही बरते जाने का बड़ा मामला सामने आया है. मंगलवार को प्रयागराज से दिल्ली जा रही इंडिगो की फ्लाइट के अंदर एक यात्री लंच बॉक्स में कांटा और चम्मच छिपाकर बैठ गया. जैसे ही फ्लाइट ने उड़ान भरी, यात्री ने अपना टिफिन खोला. उसने खाना खाने के लिए कांटा-चम्मच भी बाहर निकाला. बोर्डिग के नियमों के मुताबिक, फ्लाइट में मेटल का कांटा-छुरी और चम्मच लाने की इजाजत नहीं है.
यात्री के हाथ में कांटा चम्मच देखकर क्रू मेंबर्स हैरत में पड़ गए. उन्होंने पायलट को इसकी जानकारी दी. इसके बाद एटीसी से बात कर विमान को वापस लैंड करवाया गया. विमान के रनवे पर उतरते ही उस यात्री के पास मिले कांटा और चम्मच को टिफिन समेत जब्त किया गया. इसके बाद प्लेन को और करीब 15 से 20 मिनट की देरी के बाद दिल्ली के लिए रवाना किया गया.
बता दें कि पैसेंजर के पास कांटा-चम्मच मिलने के बाद प्रयागराज के पंडित दीनदयाल एयरपोर्ट पर सुरक्षा पर सवाल खड़े हो गए हैं. एयरोप्लेन में बोर्डिंग से पहले कई स्थानों पर तलाशी और चेकिंग की जाती है. स्कैनर से गुजरने के बावजूद यात्री के लंच बॉक्स में रखे कांटा और चम्मच पर सुरक्षाकर्मियों की नजर नहीं पड़ी. इस वजह से प्लेन में सवार अन्य यात्रियों को असुविधा झेलनी पड़ी.
इसे भी पढ़े-वाराणसी: एयरपोर्ट की सुरक्षा में सेंध, जिंदा कारतूस लेकर टर्मिनल में पहुंच गया युवक
यह भी पढ़े-चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट की सुरक्षा होगी और मजबूत, ACS गृह ने दिए निर्देश