प्रयागराज: हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के 28 सदस्यीय चुनाव के लिए गुरुवार को वोटों की गिनती के दूसरे दिन अध्यक्ष पद पर अनिल तिवारी और अशोक कुमार सिंह के बीच कांटे का मुकाबला देखने को मिला. जबकि महासचिव पद पर नितिन शर्मा को अपने निकटतम प्रतिद्वंदी अखिलेश कुमार शर्मा से लगभग 200 वोटों की बढ़त बनाए हुए हैं. हाई कोर्ट बार एसोसिएशन की एक सौ पचास वीं वर्षगांठ के उपलक्ष में आयोजित कार्यक्रम के चलते 2 दिनों तक मतगणना का कार्य बंद रहने के बाद रविवार को फिर से शुरू किया गया.
देर शाम तक चली मतगणना में अध्यक्ष पद पर अशोक कुमार सिंह व अनिल तिवारी और महासचिव के लिए नितिन शर्मा व अखिलेश शर्मा के बीच कांटे का मुकाबला नजर आया. उप चुनाव अधिकारी वशिष्ठ तिवारी ने बताया कि अध्यक्ष पद पर अशोक कुमार सिंह 1163 वोट पाकर सबसे आगे चल रहे थे. तो अनिल तिवारी 1052 वोट प्राप्त कर उन्हें कड़ी टक्कर दे रहे थे. आईके चतुर्वेदी 412 वोटों तीसरे स्थान पर चल रहे थे. इसी प्रकार महासचिव पद पर नितिन शर्मा ( 755 वोट) एवं अखिलेश कुमार शर्मा ( 579 के बीच कांटे का मुकाबला था. शशि प्रकाश सिंह 564 मत पाकर तीसरे स्थान पर रहे.
रविवार को वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर भी मतगणना शुरू हुई वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद अमित कुमार श्रीवास्तव 154 मत पाकर पहले स्थान पर, कमलेश कुमार तिवारी 109 मत पाकर दूसरे स्थान पर तथा राजेश कुमार दुबे 64 मत पाकर तीसरे स्थान पर रहे. जबकि संयुक्त सचिव प्रशासन के पद पर सर्वेश कुमार दुबे 163 मत के साथ सबसे आगे चल रहे हैं. सुमित कुमार श्रीवास्तव 111 मतों के साथ दूसरे स्थान पर तथा बैरिस्टर सिंह 98 मतों के साथ तीसरे स्थान पर हैं. इसी प्रकार से संयुक्त सचिव महिला के पथ पर बिंदु कुमारी 167 मतों के साथ पहले स्थान पर, अंजना चतुर्वेदी 160 मतों के साथ दूसरे स्थान पर तथा आंचल होता 150 मतों के साथ तीसरे स्थान पर हैं.