प्रयागराज: प्रदेश भर में आज से कक्षा 9 से 12 तक के सभी स्कूल खोल दिए गए हैं. संगम नगरी में भी कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए स्कूलों को खोल दिया गया. वहीं विद्यालय में अभी लगभग 30 प्रतिशत उपस्थिति ही रहेगी, लेकिन विद्यालय में आने के बाद छात्र और शिक्षकों का उत्साह देखने लायक है.
करीब सात महीने बाद उत्तर प्रदेश में सोमवार से स्कूल फिर से खुल गए हैं. फिलहाल स्कूलों में 9वीं से 12वीं तक के स्टूडेंट्स के लिए क्लासेस लगाई जाएंगी. स्कूलों में कोरोना से बचने के लिए प्रोटोकॉल तय किए गए हैं. स्क्रीनिंग, सैनिटाइजेशन, मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का खास ख्याल रखा जा रहा है. क्लास अटेंड करने के लिए छात्र पैरंट्स की लिखित इजाजत को अपने साथ ला रहे हैं. तमाम इंतजामों के बाद स्कूलों में छात्रों की संख्या बहुत कम नजर आई.
शासन के निर्देश पर विद्यालय दो पारियों में खोले जाएंगे. सात माह बीत जाने के बाद बच्चों के साथ-साथ शिक्षकों में भी उत्साह देखने को मिल रहा है. संक्रमण से बचाव के लिए साबुन से हाथ धोने के इंतजाम किए गए हैं. सभी स्कूलों के प्रधानाचार्य को भी निर्देश दिया गया है कि निर्देशों का कड़ाई से पालन करें.
शहर के ज्वाला देवी के प्रधानाचार्य जुगल किशोर मिश्रा का कहना है कि बच्चे पानी की बोतल अपने साथ लाएं, क्योंकि विद्यालय दो पारियों में चलना है तो मध्य अवकाश भी नहीं होगा. बच्चे अपने घर पर ही जाकर भोजन करेंगे. उन्होंने बताया कि विद्यालय को दो से तीन बार सैनिटाइज कराया जा रहा है. एक पाली खत्म होने के बाद सैनिटाइजेशन के बाद ही दूसरी पाली के बच्चों को कक्षा में प्रवेश दिया जाएगा.