प्रयागराजः संगम तट पर अचला सप्तमी महोत्सव का आयोजन बांघबरी गद्दी में किया गया. इस मौके पर माघ मेला में पधारे साधु-संतों और विद्वानों को आमंत्रित किया गया. इस मौके पर विद्वानों और संतों को सम्मानित किया गया. वहीं, भंडारे का भी आयोजन किया गया. इसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया.
प्रयागराज में माघ मेला चल रहा है. बड़ी संख्या में साधु-संत और भक्त संगम स्नान को पहुंच रहे हैं. ऐसे मौके पर शनिवार को बाघंबरी मठ की ओर से अचला सप्तमी महोत्सव का आयोजन किया गया. मठ के महंत बलवीर गिरी ने धार्मिक अनुष्ठानों में भाग लिया. उन्होंने मां सरस्वती का पूजन कर बसंत ऋतु का स्वागत किया. इसके बाद उन्होंने विद्वानों और साधु-संतों को सम्मानित किया.
बंधवा स्थित लेटे हनुमान मंदिर के पीठाधीश्वर महंत बलवीर गिरी ने बताया कि आयोजन के तहत कुंभ नगरी में चल रहे माघ मेले में देश के कोने-कोने से आए विद्वानों तथा साधु-संतों तथा विद्वानों को सम्मानित किया गया. उन्होंने बताया कि आज ही के दिन महंत बिचारानंद गिरी जी के द्वारा मठ में चल रहे संस्कृति उत्तर महाविद्यालय की नींव रखी गई थी. इसी के चलते अचला सप्तमी महोत्सव मनाया जाता है. विद्वानों और साधु-संतों का पूजन कर सम्मानित किया जाता है. साधु संतों के सम्मान में भंडारे का आयोजन किया जाता है. इसी कड़ी में आज भी भंडारा आयोजित किया गया. इसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया. उन्होंने बताया कि माघ मेले में जो भी साधु संत और श्रद्धालु कल्प वासी रहते हैं उनका यहां बुलाकर सम्मानित किया जाता है. साथ ही उन्होंने कहा कि हनुमानजी का आशीर्वाद रहा तो अगली बार आयोजन और भव्य होगा.