प्रयागराजः संगम क्षेत्र में लॉकडाउन के चलते घाट सूने पड़े हुए हैं. साथ ही संगम क्षेत्र की मनोरम सुबह देखने के लिए लोग तरस रहे हैं. यहां पर आम दिनों में भी श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता था. वहीं आज पूरा संगम घाट आस्था की डुबकी लगाने वालों का इंतजार कर रहा है. घाटों के किनारे रोजमर्रा की जिंदगी गुजारने वाले दुकानदार अब लॉकडाउन खुलने का इंतजार कर रहे हैं.
संगम क्षेत्र पर इन दिनों सन्नाटा पसरा हुआ है. लॉकडाउन के पहले संगम की सुबह का दृश्य देखने के लिए श्रद्धालु दूरदराज से आया करते थे, लेकिन कोरोना महामारी के चलते यहां पर किसी का भी आना वर्जित है. स्थानीय लोग गंगा मइया का दर्शन करने का मौका मिलते ही घाट का नजारा लेने के लिए चले आते हैं.
इसे भी पढ़ें- प्रियंका बोलीं, 'लल्लू नहीं झुकेंगे, कांग्रेस नहीं रुकेगी'