प्रयागराज: जिले की मेजा विधानसभा क्षेत्र के भड़ेवरा गांव में यूथ मिलन समारोह आयोजित किया गया था. इसमें आए क्षेत्र के हजारों युवाओं ने संकल्प लिया कि आगामी 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में प्रदेश मे सपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने के लिए हर स्तर पर मजबूती के साथ जुटेंगे. युवाओं ने संकल्प लिया कि वह समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की नीतियों और उपलब्धियों को घर घर, जन जन तक पहुंचाएंगे और प्रदेश की जनता को जागरूक करेंगे.
भाजपा ने जनता को किया गुमराह
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व सांसद श्यामाचरण गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि प्रदेश और देश को खुशहाली की ओर ले जाने के लिए समाजवाद ही एक मात्र रास्ता है. पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा अपने कार्यकाल में समाज के गरीब, किसान, नौजवान, अल्पसंख्यकों, महिलाओं, व्यापारियों, अधिवक्ताओं सहित सभी लोगों के लिए विकास की योजनाएं बिना किसी भेद भाव के चलाई. सपा सरकार ने सड़कों, स्कूलों, अस्पतालों का जाल बिछाकर विकास के नए आयाम दिए. जब कि भाजपा ने जनता को गुमराह किया, रोजगार छीने, किसानों, मजदूरों को दर-दर भटकने के लिए मजबूर कर दिया गया है. महिलाओं की सुरक्षा में नाकाम भाजपा रोज नए नारे गढ़ रही है.
युवाओं को समाजवादियों के सिद्धांतों के बारे में बताया
सपा जिलाध्यक्ष योगेश चन्द्र यादव, पूर्व मंत्री रामानन्द भारती, विनोद चंद्र दुबे , पूर्व प्रदेश सचिव श्यामलाल पाल, संदीप यादव, आदि वक्ताओं ने समारोह में आए हजारों युवाओं को डॉ राममनोहर लोहिया, आचार्य नरेंद्र देव, जनेश्वर मिश्र, मुलायम सिंह यादव आदि महान समाजवादियों के सिद्धांतों, विचारों, उनके राजनैतिक और सामाजिक संघर्ष के बारे में बताते हुए उनके पदचिन्हों पर चलने के लिए प्रेरित किया.
प्रदेश की जनता अखिलेश यादव की ओर रही निहार
कार्यक्रम के संरक्षक एवं वरिष्ठ नेता नरेंद्र सिंह ने 101 युवाओं को लाल टोपी पहनाकर, अंग वस्त्र देकर विशेष रूप से सम्मानित किया. उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता अखिलेश यादव की ओर निहार रही है. युवाओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि जब जब देश का युवा वर्ग अंगड़ाई लिया है, एक नई क्रांति का सूत्रपात हुआ है. आने वाले दिनों में प्रदेश की बागडोर युवा नेता अखिलेश यादव के हाथों में हो इसके लिए हमें अभी से जुट जाना होगा. समारोह की शुरुआत चर्चित गायक तिवारी बन्धुओं एवं अमित आ मिलिया की सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति से हुई.
यूथ मिलन समारोह के संयोजक युवा नेता हिमांशु कुमार सिंह ने सभी आगंतुकों, कार्यकर्ताओं, सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया. कार्यक्रम में प्रमुख रूप से ब्रह्म प्रकाश यादव, लल्लन सिंह , श्याम कृष्न उर्फ पप्पू यादव, मानिक चंद्र पटेल, राजेश यादव, दानबहादुर सिंह मधुर, महावीर यादव, राकेश यादव, पियूष श्रीवास्तव, मो. नियाज, चंदू यादव, नीरज शुक्ला, अतुल तिवारी, विपिन शुक्ला, सैफ अहमद, सिब्लू सिंह, श्रीमति अनीता शुक्ला, योगेन्द्र सिंह,संदीप शर्मा, शिवम शर्मा, अंकित शर्मा, सतीश, विश्वकर्मा, डॉ सुरेंद्र यादव, अवनीश यादव, शनि द्विवेदी, आदि लोग मौजूद रहे.