ETV Bharat / state

आगामी लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन में केमेस्ट्री और गणित दोनों साथ : सलमान खुर्शीद

आईसीएमआर नामक संगोष्ठी में शामिल होने के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद प्रयागराज पहुंचे. इस दौरान उन्होंने केंद्र की मौजूदा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन की केमेस्ट्री और गणित बीजेपी पर भारी पड़ेगी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 24, 2023, 9:44 PM IST

मीडिया से बात करते कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद

प्रयागराज: कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद ने आगामी लोकसभा चुनाव में सीटों के बंटवारे को लेकर अखिलेश यादव के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उनका गठबंधन दिलों का है. इसलिए, कौन क्या बोल रहा है, इससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. अखिलेश यादव का कमिटमेंट सौ फीसदी मिलेगा. उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन में केमेस्ट्री और गणित दोनों साथ हैं. गणित से साफ है कि आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी को बड़ी चुनौती मिलने वाली है. साथ ही केमेस्ट्री चुनाव के परिणाम के बाद सबको पता चल जाएगी.

दरअसल, आईसीएमआर नामक संगोष्ठी में शामिल होने के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद प्रयागराज पहुंचे थे. यहां पर उन्होंने केंद्र की मौजूदा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके नेता राहुल गांधी नफरत भरे माहौल में मोहब्बत की दुकान खोलकर देश को जोड़ने का काम कर रहे हैं. वहीं, सदन में बीएसपी सांसद दानिश अली पर की गई अमर्यादित टिप्पणी पर उन्होंने दुख जाहिर किया. उन्होंने कहा कि सिर्फ टिप्पणी नहीं की गई. बल्कि, सदन में मौजूद दूसरे सदस्य ठहाके लगा रहे थे. इससे हमारी सदन को लेकर दुनिया में जो संदेश गया है, वह बेहद दुखद है. कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने कहा कि इस टिप्पणी के बाद निंदा तो सभी कर रहे हैं. लेकिन, सरकार इस पर आगे क्या कुछ करेगी इस पर सभी की नजर है.

इसे भी पढ़े-सपा जिलाध्यक्ष बोले, सरकार बनने पर कार्यकर्ताओं के सम्मान में पुलिस बजाएगी सायरन, डीएम-एसपी और थानाध्यक्ष खड़े रहेंगे

वहीं, सपा पार्टी के वरीष्ठ नेता बब्बन दुबे ने कहा कि सविंधान नहीं रहेगा तो हमारा देश नहीं रहेगा. अपने अधिकार को पाने के लिए हम लोग इकट्ठा हुए हैं. लोगों को जागरूक कर रहे हैं, वो चाहे हिन्दू हो या अन्य किसी जाति का.

यह भी पढ़े-गोरखपुर में लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू, मतदाता सूची को लेकर हुआ मंथन

मीडिया से बात करते कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद

प्रयागराज: कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद ने आगामी लोकसभा चुनाव में सीटों के बंटवारे को लेकर अखिलेश यादव के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उनका गठबंधन दिलों का है. इसलिए, कौन क्या बोल रहा है, इससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. अखिलेश यादव का कमिटमेंट सौ फीसदी मिलेगा. उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन में केमेस्ट्री और गणित दोनों साथ हैं. गणित से साफ है कि आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी को बड़ी चुनौती मिलने वाली है. साथ ही केमेस्ट्री चुनाव के परिणाम के बाद सबको पता चल जाएगी.

दरअसल, आईसीएमआर नामक संगोष्ठी में शामिल होने के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद प्रयागराज पहुंचे थे. यहां पर उन्होंने केंद्र की मौजूदा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके नेता राहुल गांधी नफरत भरे माहौल में मोहब्बत की दुकान खोलकर देश को जोड़ने का काम कर रहे हैं. वहीं, सदन में बीएसपी सांसद दानिश अली पर की गई अमर्यादित टिप्पणी पर उन्होंने दुख जाहिर किया. उन्होंने कहा कि सिर्फ टिप्पणी नहीं की गई. बल्कि, सदन में मौजूद दूसरे सदस्य ठहाके लगा रहे थे. इससे हमारी सदन को लेकर दुनिया में जो संदेश गया है, वह बेहद दुखद है. कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने कहा कि इस टिप्पणी के बाद निंदा तो सभी कर रहे हैं. लेकिन, सरकार इस पर आगे क्या कुछ करेगी इस पर सभी की नजर है.

इसे भी पढ़े-सपा जिलाध्यक्ष बोले, सरकार बनने पर कार्यकर्ताओं के सम्मान में पुलिस बजाएगी सायरन, डीएम-एसपी और थानाध्यक्ष खड़े रहेंगे

वहीं, सपा पार्टी के वरीष्ठ नेता बब्बन दुबे ने कहा कि सविंधान नहीं रहेगा तो हमारा देश नहीं रहेगा. अपने अधिकार को पाने के लिए हम लोग इकट्ठा हुए हैं. लोगों को जागरूक कर रहे हैं, वो चाहे हिन्दू हो या अन्य किसी जाति का.

यह भी पढ़े-गोरखपुर में लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू, मतदाता सूची को लेकर हुआ मंथन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.