ETV Bharat / state

साइना नेहवाल ने संगम में किया नौका-विहार, मनकामेश्वर मंदिर में दर्शन पूजन

ओलंपिक पदक विजेता अंतरराष्ट्रीय महिला बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल (Saina Nehwal) शनिवार को संगम नगरी पहुंची थीं. उन्होंने अपने पति पारुपल्ली कश्यप (Parupalli Kashyap) के साथ त्रिवेणी की पूजा की. साथ ही नौका-विहार भी किया था.

पति के साथ संगम पहुंची साइना नेहवाल.
पति के साथ संगम पहुंची साइना नेहवाल.
author img

By

Published : Jul 25, 2021, 12:00 PM IST

प्रयागराजः बैडमिंटन की सुपर स्टार खिलाड़ी साइना नेहवाल (Saina Nehwal) शनिवार को संगम पहुंची थी. इस दौरान उनके साथ उनके पति पारुपल्ली कश्यप (Parupalli Kashyap) भी मौजूद थे. साइना गुपचुप तरीके से संगम पहुंची और वहां पर निजी नाव बुक करके संगम नोज तक गईं. जहां पर पति के साथ मां गंगा की पूजा और आरती की. इसके साथ ही उन्होंने अक्षयवट और मनकामेश्वर मंदिर का भी दर्शन किया.

ओलंपिक पदक विजेता बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल शनिवार को अचानक से संगम तट पर पहुंच गईं थी. जहां पर उनके साथ उनके पति और कुछ परिचित लोग भी थे. साइना नेहवाल के दौरे की भनक स्थानीय प्रशासन को भी नहीं थी. साइना आम श्रद्धालू की तरह संगम तक गईं. जहां पर उन्होंने सरकारी स्टीमर या कोई भी मदद नहीं ली. उन्होंने एक प्राइवेट बोट से नौका-विहा का आनंद लिया. इस दौरान उन्होंने गंगा यमुना की अलग-अलग जलधारा को भी देखा.

पति के साथ संगम पहुंची साइना नेहवाल.

इसे भी पढ़ें- बैडमिंटन क्वीन साइना नेहवाल ने पति संग किया ताजमहल का दीदार

साथ ही संगम की धारा में पहुंचकर, वहीं पर संगम स्नान कर पूजन किया. मां गंगा को नारियल भेंटकर कर आरती उतारी. इस दौरान उनके साथ उनके पति भी मौजूद थे. इस दौरान नौका-विहार करते समय साइना और उनके पति ने मोबाइल में संगम की तस्वीरें भी कैद की.

संगम पहुंची साइना नेहवाल.
संगम पहुंची साइना नेहवाल.

संगम से लौटते समय उन्होंने अक्षयवट का बाहर से ही दर्शन किया. इसके बाद शहर के प्रसिद्ध शिव मंदिर मनकामेश्वर का भी दर्शन किया. इस दौरान सानिया के शहर में होने की जानकारी किसी को नहीं मिली. बताया जा रहा है कि प्रयागराज से सानिया रविवार को बाबा विश्वनाथ की नगरी वाराणसी जाएंगी और काशी विश्वनाथ का दर्शन करेंगी.

प्रयागराजः बैडमिंटन की सुपर स्टार खिलाड़ी साइना नेहवाल (Saina Nehwal) शनिवार को संगम पहुंची थी. इस दौरान उनके साथ उनके पति पारुपल्ली कश्यप (Parupalli Kashyap) भी मौजूद थे. साइना गुपचुप तरीके से संगम पहुंची और वहां पर निजी नाव बुक करके संगम नोज तक गईं. जहां पर पति के साथ मां गंगा की पूजा और आरती की. इसके साथ ही उन्होंने अक्षयवट और मनकामेश्वर मंदिर का भी दर्शन किया.

ओलंपिक पदक विजेता बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल शनिवार को अचानक से संगम तट पर पहुंच गईं थी. जहां पर उनके साथ उनके पति और कुछ परिचित लोग भी थे. साइना नेहवाल के दौरे की भनक स्थानीय प्रशासन को भी नहीं थी. साइना आम श्रद्धालू की तरह संगम तक गईं. जहां पर उन्होंने सरकारी स्टीमर या कोई भी मदद नहीं ली. उन्होंने एक प्राइवेट बोट से नौका-विहा का आनंद लिया. इस दौरान उन्होंने गंगा यमुना की अलग-अलग जलधारा को भी देखा.

पति के साथ संगम पहुंची साइना नेहवाल.

इसे भी पढ़ें- बैडमिंटन क्वीन साइना नेहवाल ने पति संग किया ताजमहल का दीदार

साथ ही संगम की धारा में पहुंचकर, वहीं पर संगम स्नान कर पूजन किया. मां गंगा को नारियल भेंटकर कर आरती उतारी. इस दौरान उनके साथ उनके पति भी मौजूद थे. इस दौरान नौका-विहार करते समय साइना और उनके पति ने मोबाइल में संगम की तस्वीरें भी कैद की.

संगम पहुंची साइना नेहवाल.
संगम पहुंची साइना नेहवाल.

संगम से लौटते समय उन्होंने अक्षयवट का बाहर से ही दर्शन किया. इसके बाद शहर के प्रसिद्ध शिव मंदिर मनकामेश्वर का भी दर्शन किया. इस दौरान सानिया के शहर में होने की जानकारी किसी को नहीं मिली. बताया जा रहा है कि प्रयागराज से सानिया रविवार को बाबा विश्वनाथ की नगरी वाराणसी जाएंगी और काशी विश्वनाथ का दर्शन करेंगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.