प्रयागराज: सिरसा पुलिस चौकी क्षेत्र में शादी समारोह से लौट रही महिलाओं के साथ लूट का मामला सामने आया है. यहां कार सवार हथियार बंद बदमाशों ने मंगलवार देर रात बारात से वापस आ रही महिलाओं के वाहन को रोककर जमकर लूटपाट की. स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महिलाओं का बयान दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
बकचूंदा ग्राम सभा के मटिही मजरा के रहने वाले अमरनाथ पाण्डेय (कोटेदार) के बेटे की बारात पसना, कोरांव गई थी. बारात में घर की महिलाएं भी गई थीं, जो देर रात घर वापस आ रही थीं. घर से महज 500 मीटर पहले हथियारबंद आधा दर्जन से अधिक बदमाशों ने महिलाओं की कार को रोक लिया.
बदमाशों ने वाहन चालक की पिटाई कर दी और महिलाओं के साथ जमकर लूटपाट की. बदमाशों ने पांच औरतों से लाखों रुपये के जेवरात की लूट की. सूचना पर चौकी इंचार्ज मेजारोड प्रीत पाण्डेय दलबल सहित मौके पर पहुंच गए. उन्होंने जांच-पड़ताल कर महिलाओं के साथ चालक का बयान भी दर्ज किया. फिलहाल अभी तक पुलिस को तहरीर नहीं दी गई है.