प्रयागराज: नगर निगम ने रिटायर्ड फौजियों को बड़ी जिम्मेदारी दी दी है, जिससे शहर की सूरत बदलने वाली है. प्रयागराज नगर निगम ने प्रभारी परिवर्तन दल टीम का गठन किया है. इस टीम के प्रभारी रिटायर्ड कर्नल आरबी सिंह को बनाया गया है.
रिटायर्ड फौजी करेगे प्रयागराज को 'महफूज'-
निगम के शासनादेश के अनुसार शहर प्रयागराज में अवैध पार्किंग, पॉलिथीन, अतिक्रमण अवैध होल्डिंग, आवारा पशु, शहर की सफाई आदि की समुचित व्यवस्था अब रिटायर्ड आर्मी के जवानों के हाथों में दे दी गई है.आर्मी के रिटायर्ड सैनिकों को निगम में ज्वाइन कराया गया है. परिवर्तन दल का एक विभाग भी बनाया है. यह विभाग अब शहर और पूरे जनपद की सफाई का बीड़ा उठाएगी. इसके साथ आर्मी की वर्दी पहनकर जवान अतिक्रमण को रोकने का काम करेंगे.
जवानों को सफाई की जिम्मेदारी -
शहर में जवानों की ऊपर पूरी जिम्मेदारी है. वह हर सेक्टर में घूमेंगे और सफाई व्यवस्था से लेकर अतिक्रमण और पार्किंग का पूरा ध्यान रखेंगे. देश की सेवा करने के बाद रिटायर्ड जवान अब शहर की सफाई व्यवस्था की जिम्मेदारी के साथ और पूरी निष्ठाभाव के साथ निभाएंगे. जवानों का काम रहेगा कि पूरे जनपद का भ्रमण कर और यह रिपोर्ट नगर निगम को दर्ज कराना होगा कि कहां पर अतिक्रमण है कि कहां पर सफाई व्यवस्था नहीं है और कहां पर पार्किंग की व्यवस्था नहीं है. इसका पूरा ध्याम रिटायर्ड फौजी के हाथों पर होगा.
इसे भी पढ़ें-प्रयागराज: दैवीय आपदा पीड़ितों से मिलने पहुंची सांसद रीता बहुगुणा जोशी
सरकार की योजनाओं को पालन करते हुए प्रयागराज नगर निगम में रिटायर्ड फौजियों को परिवर्तन दल टीम में नियुक्त कर दी है. फौजियों की यह जिम्मेदारी है कि वह शहर में घूमेंगे और कहां पर अतिक्रमण है और कहां गंदगी है .इसका पूरा डिटेल निगम को देंगे.
-अभिलाषा गुप्ता नंदी, महापौर