ETV Bharat / state

बीएसएनएल की विद्युत सप्लाई काटने पर पावर कारपोरेशन के एमडी से जवाब तलब - disconnection of power supply of tower plant

बिल जमा होने के बावजूद भारत संचार निगम लिमिटेड के टेलीफोन एक्सचेंज और टावर प्लांट की विद्युत सप्लाई काटने के मामले में कारपोरेशन के एमडी से जवाब तलब किया है.

बीएसएनएल की विद्युत
बीएसएनएल की विद्युत
author img

By

Published : Jan 11, 2023, 10:22 PM IST

प्रयागराज: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बिल जमा होने के बावजूद भारत संचार निगम लिमिटेड के टेलीफोन एक्सचेंज और टावर प्लांट की विद्युत सप्लाई काटने के कारण सोनभद्र के अनपरा में आम जनता की फोन और इंटरनेट सेवा बंद होने को गंभीरता से लेते हुए उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड के एमडी से व्यक्तिगत हलफनामे में तीन दिन में जवाब मांगा है. कोर्ट ने जवाब दाखिल न होने पर उन्हें व्यक्तिगत रूप से उपस्थित रहने का आदेश दिया है.

यह आदेश न्यायमूर्ति सूर्य प्रकाश केसरवानी और न्यायमूर्ति जयंत बनर्जी की खंडपीठ ने बीएसएनएल की ओर से अधिवक्ता सुनील चौधरी को सुनकर दिया है. एडवोकेट सुनील चौधरी ने कोर्ट को बताया कि बीएसएनएल, अनपरा सोनभद्र की ओर से लगातार बिजली के बिलों का भुगतान किया जा रहा है. लेकिन उत्तर प्रदेश राज्य विधुत उत्पादन निगम लिमिटेड लगभग ढाई करोड़ का बिल बकाया बता रहा है, जिसमें सरचार्ज एक करोड़ 70 लाख रुपये पेनाल्टी के रूप में लगाया गया है. यह भी कहा कि बीएसएनएल टावर और टेलीफोन एक्सचेंज अनपरा में 2014 से 2018 तक मीटर न होने के कारण आईडीएफ का बिल बनाकर अनुमान के आधार पर काफी ज्यादा बिल भेजा गया था, जिस पर आपत्ति भी की गई थी. लेकिन उत्तर प्रदेश राज्य विधुत उत्पादन अनपरा, सोनभद्र सुनने को तैयार नहीं है. जबकि 100 प्रतिशत सरचार्ज माफी योजना के अंतर्गत यदि कोई बकाया बिल सुधार करने के बाद निकलता है तो उसे याची 12 किस्तों में देने को तैयार है.

अधिवक्ता सुनील चौधरी के अनुसार कोर्ट ने उत्तर प्रदेश राज्य विधुत उत्पादन निगम लिमिटेड, अनपरा के अधिशाषी अभियंता और बीएसएनएल के उप महाप्रबंधक को बैठक कर 24 घंटे में समाधान निकालकर निर्णय लेने का निर्देश दिया है. साथ ही यह भी उम्मीद जताई है. पावर कारपोरेशन के प्रबंध निदेशक अधिशासी अभियंता सोनभद्र को प्रकरण के संदर्भ में स्वयं निर्देश देंगे.

यह भी पढ़ें- हाईकोर्ट ने मेजर की कार जलाने के मामले का लिया संज्ञान, कहा अवैध होटलों पर कार्रवाई में एलडीए असफल

प्रयागराज: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बिल जमा होने के बावजूद भारत संचार निगम लिमिटेड के टेलीफोन एक्सचेंज और टावर प्लांट की विद्युत सप्लाई काटने के कारण सोनभद्र के अनपरा में आम जनता की फोन और इंटरनेट सेवा बंद होने को गंभीरता से लेते हुए उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड के एमडी से व्यक्तिगत हलफनामे में तीन दिन में जवाब मांगा है. कोर्ट ने जवाब दाखिल न होने पर उन्हें व्यक्तिगत रूप से उपस्थित रहने का आदेश दिया है.

यह आदेश न्यायमूर्ति सूर्य प्रकाश केसरवानी और न्यायमूर्ति जयंत बनर्जी की खंडपीठ ने बीएसएनएल की ओर से अधिवक्ता सुनील चौधरी को सुनकर दिया है. एडवोकेट सुनील चौधरी ने कोर्ट को बताया कि बीएसएनएल, अनपरा सोनभद्र की ओर से लगातार बिजली के बिलों का भुगतान किया जा रहा है. लेकिन उत्तर प्रदेश राज्य विधुत उत्पादन निगम लिमिटेड लगभग ढाई करोड़ का बिल बकाया बता रहा है, जिसमें सरचार्ज एक करोड़ 70 लाख रुपये पेनाल्टी के रूप में लगाया गया है. यह भी कहा कि बीएसएनएल टावर और टेलीफोन एक्सचेंज अनपरा में 2014 से 2018 तक मीटर न होने के कारण आईडीएफ का बिल बनाकर अनुमान के आधार पर काफी ज्यादा बिल भेजा गया था, जिस पर आपत्ति भी की गई थी. लेकिन उत्तर प्रदेश राज्य विधुत उत्पादन अनपरा, सोनभद्र सुनने को तैयार नहीं है. जबकि 100 प्रतिशत सरचार्ज माफी योजना के अंतर्गत यदि कोई बकाया बिल सुधार करने के बाद निकलता है तो उसे याची 12 किस्तों में देने को तैयार है.

अधिवक्ता सुनील चौधरी के अनुसार कोर्ट ने उत्तर प्रदेश राज्य विधुत उत्पादन निगम लिमिटेड, अनपरा के अधिशाषी अभियंता और बीएसएनएल के उप महाप्रबंधक को बैठक कर 24 घंटे में समाधान निकालकर निर्णय लेने का निर्देश दिया है. साथ ही यह भी उम्मीद जताई है. पावर कारपोरेशन के प्रबंध निदेशक अधिशासी अभियंता सोनभद्र को प्रकरण के संदर्भ में स्वयं निर्देश देंगे.

यह भी पढ़ें- हाईकोर्ट ने मेजर की कार जलाने के मामले का लिया संज्ञान, कहा अवैध होटलों पर कार्रवाई में एलडीए असफल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.