ETV Bharat / state

माफियाओं से कब्जामुक्त कराई जमीन पर बनेगा गरीबों का आशियाना - जमीन माफिया से मुक्त कराई जमीन पर घर बनाने का सीएम योगी आदित्यनाथ का ऐलान

उत्तर प्रदेश के जिले प्रयागराज में भूमाफियाओं और अवैध निर्माण के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है. अब भूमाफियाओं से खाली कराई गई जमीन पर गरीबों के लिए आशियाना बनेगा.

अवैध निर्माण के खिलाफ लगातार अभियान
अवैध निर्माण के खिलाफ लगातार अभियान
author img

By

Published : Dec 19, 2020, 10:47 AM IST

प्रयागराजः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संगम नगरी प्रयागराज में किए गए ऐलान का असर दिखने लगा है. प्रयागराज विकास प्राधिकरण माफियाओं के कब्जे से मुक्त कराई गई जमीनों पर गरीबों के लिए आशियाना बनाने की तैयारी में जुट गया है. माफियाओं के कब्जे से मुक्त करवाई गई सरकारी जमीन पर वकीलों, पत्रकारों व शिक्षकों और गरीबों के लिए आशियाना बनाया जाएगा.

बनेगा गरीबों का आशियाना

16 दिसंबर को किया था ऐलान
16 दिसंबर को प्रयागराज में अधिवक्ता समागम में पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऐलान किया था कि माफियाओं के कब्जे से मुक्त कराई गई सरकारी जमीन पर आशियाना बनाकर वकीलों, पत्रकारों और शिक्षकों के साथ ही गरीबों को आवंटित किया जाएगा. सीएम योगी के इस ऐलान को किए 2 दिन ही बीते हैं और प्रयागराज विकास प्राधिकरण माफियाओं के कब्जे से मुक्त कराई गई जमीनों को चिह्नित कर उस पर किए जाने वाले निर्माण कार्यों की कार्य योजना बनाने में जुट गया है.

etv
अवैध निर्माण के खिलाफ लगातार अभियान
प्रयागराज विकास प्राधिकरण की कार्ययोजनाप्रयागराज विकास प्राधिकरण के ओएसडी सत शुक्ला के मुताबिक बाहुबली अतीक अहमद और उसके गैंग से जुड़े लोगों के कब्जे से खाली कराई गई जमीनों पर निर्माण की कार्ययोजना बनाई जा रही है. जिसके तहत खुल्दाबाद थाना क्षेत्र के लूकरगंज इलाके में आठ हजार व चार हजार वर्ग गज के 2 प्लाटों पर मल्टी स्टोरी बिल्डिंग बनाने की योजना बनाई गई है. इसके अलावा सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के नवाब युसूफ रोड पर भी अतीक अहमद के चंगुल से मुक्त कराई गई 5 हजार वर्ग मीटर के प्लाट पर मल्टी स्टोरी पार्किंग बनाने की योजना तैयार की जा रही है. वहीं, अतीक अहमद के साढू इमरान जई की हाईकोर्ट के नजदीक पानी टंकी तिराहे के पास जो जमीन कब्जे में थी, उस पर अब पुलिस चौकी का निर्माण करवाने की योजना है. जबकि अतीक अहमद के चचेरे भाई हमजा उस्मान के कब्जे से मुक्त कराई गई कई बीघे जमीन पर भी आवासीय बिल्डिंग बनाए जाने की तैयारी है. ओएसडी सत शुक्ला के मुताबिक अभी जिन पांच जमीनों पर निर्माण करवाने की योजना बनाई जा रही है. इन जमीनों पर माफियाओं ने अपनी दबंगई व रसूख के दम पर कब्जा जमाया था. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि माफियाओं की निजी जमीनों को भी गैंगस्टर एक्ट के तहत जब्त कर उस पर गरीबों के लिए आशियाने बनवाने पर कार्य किया जा रहा है.

अधिवक्ता समागम में किया था ऐलान
16 दिसंबर को प्रयागराज में केपी कॉलेज मैदान में अधिवक्ता समागम का आयोजन किया गया था. इसमें प्रदेश भर के वकील शामिल हुए थे. इस अधिवक्ता समागम में मंच से बोलते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि माफिया और बाहुबलियों के कब्जे से मुक्त कराई गई सरकारी जमीनों पर मल्टी स्टोरी अपार्टमेंट बनाए जाएंगे. इसके बाद अधिवक्ता, पत्रकार, शिक्षक के साथ ही गरीबों को रहने के लिए आशियाना दिया जाएगा. बाहुबलियों के कब्जे से मुक्त कराई गई जमीन पर बनाए जाने वाले फ्लैट्स को विकास प्राधिकरण नो प्रॉफिट नो लॉस के आधार पर निर्माण करवाकर आवंटन करेगा. सीएम के निर्देश के बाद प्रयागराज विकास प्राधिकरण के अधिकारी हरकत में आए और उन्होंने माफियाओं के कब्जे से मुक्त कराई गई जमीनों में से 5 संपत्तियों को चिह्नित किया है. ये पांचों संपत्तियां सरकार की थी जिन पर माफियाओं ने गुंडागर्दी से कब्जा किया हुआ था. अब इन्हीं संपत्तियों पर प्रयागराज विकास प्राधिकरण आवासीय सुविधा देने के साथ ही मल्टी स्टोरी पार्किंग बनाने की तैयारी में है.

प्रयागराजः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संगम नगरी प्रयागराज में किए गए ऐलान का असर दिखने लगा है. प्रयागराज विकास प्राधिकरण माफियाओं के कब्जे से मुक्त कराई गई जमीनों पर गरीबों के लिए आशियाना बनाने की तैयारी में जुट गया है. माफियाओं के कब्जे से मुक्त करवाई गई सरकारी जमीन पर वकीलों, पत्रकारों व शिक्षकों और गरीबों के लिए आशियाना बनाया जाएगा.

बनेगा गरीबों का आशियाना

16 दिसंबर को किया था ऐलान
16 दिसंबर को प्रयागराज में अधिवक्ता समागम में पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऐलान किया था कि माफियाओं के कब्जे से मुक्त कराई गई सरकारी जमीन पर आशियाना बनाकर वकीलों, पत्रकारों और शिक्षकों के साथ ही गरीबों को आवंटित किया जाएगा. सीएम योगी के इस ऐलान को किए 2 दिन ही बीते हैं और प्रयागराज विकास प्राधिकरण माफियाओं के कब्जे से मुक्त कराई गई जमीनों को चिह्नित कर उस पर किए जाने वाले निर्माण कार्यों की कार्य योजना बनाने में जुट गया है.

etv
अवैध निर्माण के खिलाफ लगातार अभियान
प्रयागराज विकास प्राधिकरण की कार्ययोजनाप्रयागराज विकास प्राधिकरण के ओएसडी सत शुक्ला के मुताबिक बाहुबली अतीक अहमद और उसके गैंग से जुड़े लोगों के कब्जे से खाली कराई गई जमीनों पर निर्माण की कार्ययोजना बनाई जा रही है. जिसके तहत खुल्दाबाद थाना क्षेत्र के लूकरगंज इलाके में आठ हजार व चार हजार वर्ग गज के 2 प्लाटों पर मल्टी स्टोरी बिल्डिंग बनाने की योजना बनाई गई है. इसके अलावा सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के नवाब युसूफ रोड पर भी अतीक अहमद के चंगुल से मुक्त कराई गई 5 हजार वर्ग मीटर के प्लाट पर मल्टी स्टोरी पार्किंग बनाने की योजना तैयार की जा रही है. वहीं, अतीक अहमद के साढू इमरान जई की हाईकोर्ट के नजदीक पानी टंकी तिराहे के पास जो जमीन कब्जे में थी, उस पर अब पुलिस चौकी का निर्माण करवाने की योजना है. जबकि अतीक अहमद के चचेरे भाई हमजा उस्मान के कब्जे से मुक्त कराई गई कई बीघे जमीन पर भी आवासीय बिल्डिंग बनाए जाने की तैयारी है. ओएसडी सत शुक्ला के मुताबिक अभी जिन पांच जमीनों पर निर्माण करवाने की योजना बनाई जा रही है. इन जमीनों पर माफियाओं ने अपनी दबंगई व रसूख के दम पर कब्जा जमाया था. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि माफियाओं की निजी जमीनों को भी गैंगस्टर एक्ट के तहत जब्त कर उस पर गरीबों के लिए आशियाने बनवाने पर कार्य किया जा रहा है.

अधिवक्ता समागम में किया था ऐलान
16 दिसंबर को प्रयागराज में केपी कॉलेज मैदान में अधिवक्ता समागम का आयोजन किया गया था. इसमें प्रदेश भर के वकील शामिल हुए थे. इस अधिवक्ता समागम में मंच से बोलते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि माफिया और बाहुबलियों के कब्जे से मुक्त कराई गई सरकारी जमीनों पर मल्टी स्टोरी अपार्टमेंट बनाए जाएंगे. इसके बाद अधिवक्ता, पत्रकार, शिक्षक के साथ ही गरीबों को रहने के लिए आशियाना दिया जाएगा. बाहुबलियों के कब्जे से मुक्त कराई गई जमीन पर बनाए जाने वाले फ्लैट्स को विकास प्राधिकरण नो प्रॉफिट नो लॉस के आधार पर निर्माण करवाकर आवंटन करेगा. सीएम के निर्देश के बाद प्रयागराज विकास प्राधिकरण के अधिकारी हरकत में आए और उन्होंने माफियाओं के कब्जे से मुक्त कराई गई जमीनों में से 5 संपत्तियों को चिह्नित किया है. ये पांचों संपत्तियां सरकार की थी जिन पर माफियाओं ने गुंडागर्दी से कब्जा किया हुआ था. अब इन्हीं संपत्तियों पर प्रयागराज विकास प्राधिकरण आवासीय सुविधा देने के साथ ही मल्टी स्टोरी पार्किंग बनाने की तैयारी में है.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.