प्रयागराज: संगमनगरी में माघ मेला शुरू हो चुका है. इसमें पर्यटन विभाग ने मेला स्थित परेड ग्राउण्ड में फोर्ट चौराहे के निकट जवाहर मार्ग पर धार्मिक प्रदर्शनी लगाई है. कोरोना संक्रमण के बीच आयोजित होने वाली यह पहली बड़ी धार्मिक मण्डली है.
विभाग दे रहा कोविड -19 पर ध्यान
माघ मेला एक वार्षिक त्योहार है. यह माघ के महीने में नदी के किनारे आयोजित किया जाता है. संगमनगरी में आयोजित माघ मेले में श्रद्धालुओं के लिए धार्मिक प्रदर्शनी लगाई गई. प्रदेश में स्थित धार्मिक पर्यटन स्थलों को बढ़ावा देने और प्रचार-प्रसार के लिए प्रदर्शनी लगाई गयी है. प्रदर्शनी में मथुरा में स्थित कृष्ण जन्मभूमि, द्वारिकाधीश मंदिर, गिरिराज जी महराज गोवर्धन, मानसी गंगा गोर्वधन, वृन्दावन स्थित प्रेम मंदिर, श्री रंगजी मंदिर और बरसाना के राधा रानी मंदिर को प्रदर्शित किया गया है.
ये भी किया गया प्रदर्शित
प्रदर्शनी में प्रयागराज के माघ मेला, कुम्भ मेला, यमुना नैनी ब्रिज की लाइटिंग, गोरखनाथ मंदिर, चित्रकूट स्थित रामघाट गणेश चाग को प्रदर्शित किया गया है. साथ ही प्रथम धम्म चक्र प्रवर्तन का साक्षी सारनाथ, वाराणसी का गंगा घाट, काशी का विश्वनाथ मंदिर को सम्मिलित करते हुए अयोध्या का दीपोत्सव, कनक भवन और प्रस्तावित राम मंदिर का मॉडल भी प्रदर्शित किया गया है.
प्रदर्शनी को देखने के लिए तीर्थयात्रियों, श्रद्धालुओं और दर्शनार्थियों की भीड़ उमड़ रही है. पर्यटन विभाग ने कोविड -19 को ध्यान में रखते हुए समस्त व्यवस्थाएं प्रदर्शनी में की हैं.