ETV Bharat / state

प्रयागराज: पोषण माह में कुपोषण दर कम होने से बढ़ा उत्साह

author img

By

Published : Sep 13, 2019, 2:39 PM IST

केंद्र सरकार के द्वारा चलाई जा रही समेकित बाल विकास परियोजना का प्रयागराज में बेहतर परिणाम देखने को मिला है. बहादुरपुर विकासखंड में कुपोषण की दर पिछले वर्ष की अपेक्षा एक से दो प्रतिशत कम हुई है.

कुपोषण दर हुआ कम

प्रयागराज : केंद्र सरकार के द्वारा चलाई जा रही समेकित बाल विकास परियोजना का जनपद के बहादुरपुर विकासखंड में बेहतर परिणाम देखने को मिला है. विभाग के द्वारा दिए गए लक्ष्य को समय से पहले पूरा करने पर और कुपोषण दर घटने से अधिकारी काफी उत्साहित हैं.

कुपोषण दर कम होने से अधिकारियों में उत्साह.

कम हुई कुपोषण की दर -

  • इस बार पोषण माह के दौरान ऊपरी आहार की थीम पर आंगनवाड़ी केंद्रों पर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं.
  • इसी के तहत पूरे माह को चार खंडों में बांटा गया है.
  • जिसमें प्रथम सप्ताह में पुरुष भागीदारी व दूसरे सप्ताह में बच्चों का वजन दिवस के रूप में मनाया गया.
  • बच्चों के वजन का एक ग्रोथ चार्ट तैयार किया जाता है.
  • जिसमें 0 से 5 वर्ष आयु का बच्चों का विवरण दर्ज किया जाता है.

इसे भी पढ़ें - हाथरस: किशोरियों के पोषण के प्रति प्रभात फेरी निकाल किया जागरूक

इस तरह चली योजना -

बहादुर विकास खण्ड में 06 माह से तीन वर्ष तक की आयु के 7850 लड़के और 7546 लड़कियों का पंजीकरण किया गया था. वहीं तीन से छह वर्ष आयु की 7291 लड़कियां और 7529 लड़कों का पंजीकरण इस योजना के अंतर्गत किया गया था. जिसमें गर्भवती 3450 व 2608 धात्री महिलाओं को भी इस योजना में शामिल कर उन्हें सरकार की ओर से मिलने वाली सुविधाओं को प्रदान किया गया. इसके लिये बच्चों के आहार और साफ-सफाई का विशेष ध्यान दिया गया. हर वर्ष होने वाले पंजीकरण के सापेक्ष 0 से छह माह तक कुपोषण की श्रेणी में आने वाले बच्चों निगरानी स्वास्थ्य विभाग और बाल विकास विभाग के द्वारा की जाती है. जिसमें उनकी समय-समय पर जांच टीकाकरण व वजन कराया जाता है. बच्चों में उम्र के अनुरूप निर्धारित वजन के आधार पर उसकी श्रेणी निर्धारित की जाती है.

पोषण माह के दौरान इस बार बच्चों को ऊपरी आहार खिलाने पर बल दिया जा रहा है. जिससे उनके वजन में जल्द बढ़ोतरी हुई. अगर इस वर्ष की बात करे तो विभाग की ओर से मिलने वाला दो प्रतिशत का लक्ष्य पूर्ण करने में सफलता हासिल की गई गयी. यह एक बेहतर और बढ़िया संकेत है.

- अशोक चौहान, सीडीपीओ

प्रयागराज : केंद्र सरकार के द्वारा चलाई जा रही समेकित बाल विकास परियोजना का जनपद के बहादुरपुर विकासखंड में बेहतर परिणाम देखने को मिला है. विभाग के द्वारा दिए गए लक्ष्य को समय से पहले पूरा करने पर और कुपोषण दर घटने से अधिकारी काफी उत्साहित हैं.

कुपोषण दर कम होने से अधिकारियों में उत्साह.

कम हुई कुपोषण की दर -

  • इस बार पोषण माह के दौरान ऊपरी आहार की थीम पर आंगनवाड़ी केंद्रों पर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं.
  • इसी के तहत पूरे माह को चार खंडों में बांटा गया है.
  • जिसमें प्रथम सप्ताह में पुरुष भागीदारी व दूसरे सप्ताह में बच्चों का वजन दिवस के रूप में मनाया गया.
  • बच्चों के वजन का एक ग्रोथ चार्ट तैयार किया जाता है.
  • जिसमें 0 से 5 वर्ष आयु का बच्चों का विवरण दर्ज किया जाता है.

इसे भी पढ़ें - हाथरस: किशोरियों के पोषण के प्रति प्रभात फेरी निकाल किया जागरूक

इस तरह चली योजना -

बहादुर विकास खण्ड में 06 माह से तीन वर्ष तक की आयु के 7850 लड़के और 7546 लड़कियों का पंजीकरण किया गया था. वहीं तीन से छह वर्ष आयु की 7291 लड़कियां और 7529 लड़कों का पंजीकरण इस योजना के अंतर्गत किया गया था. जिसमें गर्भवती 3450 व 2608 धात्री महिलाओं को भी इस योजना में शामिल कर उन्हें सरकार की ओर से मिलने वाली सुविधाओं को प्रदान किया गया. इसके लिये बच्चों के आहार और साफ-सफाई का विशेष ध्यान दिया गया. हर वर्ष होने वाले पंजीकरण के सापेक्ष 0 से छह माह तक कुपोषण की श्रेणी में आने वाले बच्चों निगरानी स्वास्थ्य विभाग और बाल विकास विभाग के द्वारा की जाती है. जिसमें उनकी समय-समय पर जांच टीकाकरण व वजन कराया जाता है. बच्चों में उम्र के अनुरूप निर्धारित वजन के आधार पर उसकी श्रेणी निर्धारित की जाती है.

पोषण माह के दौरान इस बार बच्चों को ऊपरी आहार खिलाने पर बल दिया जा रहा है. जिससे उनके वजन में जल्द बढ़ोतरी हुई. अगर इस वर्ष की बात करे तो विभाग की ओर से मिलने वाला दो प्रतिशत का लक्ष्य पूर्ण करने में सफलता हासिल की गई गयी. यह एक बेहतर और बढ़िया संकेत है.

- अशोक चौहान, सीडीपीओ

Intro: केंद्र सरकार के द्वारा चलाई जा रही समेकित बाल विकास परियोजना का बेहतर परिणाम देखने को मिला है प्रयागराज के बहादुरपुर विकासखंड में इस योजना से अब कुपोषण खत्म होने के आसार दिख रहे हैं सालाना मिलने वाले लक्ष्य का समय से पहले पूरा होना इसी की ओर संकेत करता है कुपोषण दर घटने से अधिकारियों में उत्साह देखने को मिला है।


Body:कुपोषण दर घटाने के लिए इस बार पोषण माह के दौरान ऊपरी आहार की थीम पर आधारित आंगनवाड़ी केंद्रों पर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। इसी के तहत पूरे माह को चार खंडों में बांटा गया है जिसमें प्रथम संस्था में पुरुष भागीदारी सरदार वह दूसरे सप्ताह में बच्चों का वजन दिवस के रूप में मनाया गया है आंगनवाड़ी केंद्रों पर होने वाले बच्चों के वजन का एक ग्रोथ चार्ट कार्य कृतियों के द्वारा तैयार किया जाता है जिसमें 0 से 5 वर्ष आयु का बच्चों का विवरण दर्ज किया जाता है। इसके लिए प्रयागराज के बहादुर विकास खण्ड में 06 माह से तीन वर्ष तक की आयु के 7850 लड़के और 7546 लड़कियों का पंजीकरण किया गया था। वही तीन से छह वर्ष आयु की 7291 लड़कियां और 7529 लड़कों का पंजीकरण इस योजना के अंतर्गत किया गया था। जिसमे गर्भवती 3450 व 2608 धात्री महिलाओ को भी इस योजना में शामिल कर उन्हें सरकार की ओर से मिलने वाली सुविधाओं को प्रदान किया गया। इसके लिये बच्चों के आहार और साफ सफाई का विशेष ध्यान दिया गया। हर वर्ष होने वाले पंजीकरण के सापेक्ष 0 से छह माह तक कुपोषण की श्रेणी में आने वाले बच्चों निगरानी स्वास्थ्य विभाग और बाल विकास विभाग के द्वारा की जाती है। जिसमे उनकी समय समय पर जांच टीकाकरण व वजन कराया जाता है। बच्चों में उम्र के अनुरूप निर्धारित वजन के आधार पर उसकी श्रेणी निर्धारित की जाती है।


Conclusion:विभाग द्वारा चलाई जा रही इस योजना में शामिल बहादुरपुर विकास खण्ड के पूरे सूरदास , कटका, व छतनाग झूंसी में लाभार्थियों से बातचीत में महिलाओं ने जानकारी दी कि उनकी देखरेख जांच व टीकाकरण समय समय पर केंद्र पर कराया जाता है। बहादुरपुर विकास खण्ड के सीडीपीओ अशोक चौहान ने बताया की पोषण माह के दौरान इस बार बच्चों को ऊपरी आहार खिलाने पर बल दिया जा रहा है, जिससे उनके वजन में जल्द बढ़ोतरी हो। अगर इस वर्ष की बात करे तो विभाग की ओर से मिलने वाला दो प्रतिशत का लक्ष्य पूर्ण करने में सफलता हासिल की गई गयी। यह एक बेहतर और बढ़िया संकेत है।

बाईट-अशोक चौहान सीडीपीओ
बाईट :ज्ञानवती लाभार्थी
बाईट : निर्मला

प्रवीण मिश्र
प्रयागराज।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.