प्रयागराज : केंद्र सरकार के द्वारा चलाई जा रही समेकित बाल विकास परियोजना का जनपद के बहादुरपुर विकासखंड में बेहतर परिणाम देखने को मिला है. विभाग के द्वारा दिए गए लक्ष्य को समय से पहले पूरा करने पर और कुपोषण दर घटने से अधिकारी काफी उत्साहित हैं.
कम हुई कुपोषण की दर -
- इस बार पोषण माह के दौरान ऊपरी आहार की थीम पर आंगनवाड़ी केंद्रों पर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं.
- इसी के तहत पूरे माह को चार खंडों में बांटा गया है.
- जिसमें प्रथम सप्ताह में पुरुष भागीदारी व दूसरे सप्ताह में बच्चों का वजन दिवस के रूप में मनाया गया.
- बच्चों के वजन का एक ग्रोथ चार्ट तैयार किया जाता है.
- जिसमें 0 से 5 वर्ष आयु का बच्चों का विवरण दर्ज किया जाता है.
इसे भी पढ़ें - हाथरस: किशोरियों के पोषण के प्रति प्रभात फेरी निकाल किया जागरूक
इस तरह चली योजना -
बहादुर विकास खण्ड में 06 माह से तीन वर्ष तक की आयु के 7850 लड़के और 7546 लड़कियों का पंजीकरण किया गया था. वहीं तीन से छह वर्ष आयु की 7291 लड़कियां और 7529 लड़कों का पंजीकरण इस योजना के अंतर्गत किया गया था. जिसमें गर्भवती 3450 व 2608 धात्री महिलाओं को भी इस योजना में शामिल कर उन्हें सरकार की ओर से मिलने वाली सुविधाओं को प्रदान किया गया. इसके लिये बच्चों के आहार और साफ-सफाई का विशेष ध्यान दिया गया. हर वर्ष होने वाले पंजीकरण के सापेक्ष 0 से छह माह तक कुपोषण की श्रेणी में आने वाले बच्चों निगरानी स्वास्थ्य विभाग और बाल विकास विभाग के द्वारा की जाती है. जिसमें उनकी समय-समय पर जांच टीकाकरण व वजन कराया जाता है. बच्चों में उम्र के अनुरूप निर्धारित वजन के आधार पर उसकी श्रेणी निर्धारित की जाती है.
पोषण माह के दौरान इस बार बच्चों को ऊपरी आहार खिलाने पर बल दिया जा रहा है. जिससे उनके वजन में जल्द बढ़ोतरी हुई. अगर इस वर्ष की बात करे तो विभाग की ओर से मिलने वाला दो प्रतिशत का लक्ष्य पूर्ण करने में सफलता हासिल की गई गयी. यह एक बेहतर और बढ़िया संकेत है.
- अशोक चौहान, सीडीपीओ