प्रयागराज: जिले में लॉ के छात्रों द्वारा बनाई गई 'एक सोच' संस्था की ओर से हजरत इमाम हुसैन के नाम पर जिले के रानी मंडी चौक सिविल लाइन्स स्थित बस अड्डा चौराहा के बाहर गरीबों, असहायों व जरुरतमन्दों को मास्क, सैनिटाइजर के साथ गमछा, पानी की बोतल, बिस्किट के पैकेट, नमकीन के पैकेट, प्लास्टिक की बोतलें और जरुरतमन्दों को चप्पल बांटी गई. संस्था के अंकित कुमार ने इमाम हुसैन द्वारा इंसानियत की खातिर अपने पूरे कुनबे को क़ुरबान कर देने की 1400 साल पहले इराक के करबला में घटित घटना से प्रेरित होकर गरीबों, असहायों को खाद्य सामाग्री देकर लोगों को इन्सानियत के मार्ग पर चलने की बात कही.
'एक सोच' संस्था के फाउंडर मो. अब्बास हुसैन ने कहा कि जब करबला के मैदान में इमाम हुसैन को यजीदी लश्कर ने घेर लिया और कत्ल करना चाहा तो उन्होंने खून-खराबे से बचने की खातिर भारत में आने की इच्छा जाहिर की. यही वजह है कि आज इमाम हुसैन को चाहने वालों में हर धर्म और मजहब के लोग शामिल रहते हैं.
इस दौरान अंकित कुमार, आशुतोष कुमार श्रीवास्तव, आदिल रजा, आदि लॉ के छात्र काले वस्त्र पहन कर हजरत इमाम हुसैन के चेहल्लुम से लोगों को अवगत कराते हुए न्याय और हक पर चलने की नसीहत देते हुए समाज के सभी लोगों को लेकर आगे बढ़ने की बात कही.