प्रयागराज : अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है. इसे लेकर पूरे देश में उल्लास है. जगह-जगह अभी से कार्यक्रमों का दौर शुरू हो गया है. पीएम मोदी की अपील के बाद लोग अलग-अलग अंदाज से अपनी खुशी का इजहार कर रहे हैं. इसी कड़ी में संगम नगरी प्रयागराज में राम उत्सव नाम से भजन संध्या का आयोजन किया गया. इसमें मशहूर सिंगर अभिजीत घोषाल ने राम नाम भजन गाकर लोगों का मन मोह लिया.
एकल सामाजिक संस्था ने कराया कार्यक्रम : प्रयागराज के एकल सामाजिक संस्था की तरफ से राम उत्सव का आयोजन किया गया. वहीं जिले भर में पूजित अक्षत कलश यात्राएं निकालकर लोगों को अयोध्या जाने के लिए आमंत्रित किया जा रहा है. इसके अलावा ऐसे कार्यक्रमों के जरिए लोगों को आयोजन से जोड़ने का काम भी किया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से अपील की है कि 1 जनवरी से 22 जनवरी तक राम उत्सव मनाएं.
इसे देखते हुए प्रयागराज में एकल संस्था की तरफ से राम उत्सव का आयोजन किया गया. इसमें मशहूर सिंगर अभिजीत घोषाल ने एक-एक कर रामभक्ति वाले गीत गाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने तो सरकारी स्तर पर भी इस तरह के भजन कार्यक्रमों को आयोजित करने की मंजूरी दी है. तमाम सामाजिक संस्थाएं और संगठन भी खुद आगे आकर भजन का आयोजन कर रहे हैं.
इलाहाबाद हाईकोर्ट के कई जज भी कार्यक्रम मेंं हुए शामिल : शहर के जेटी इंटर कॉलेज के सभागार में शुक्रवार की शाम को राम उत्सव का आयोजन किया गया. इसकी शुरुआत किन्नर अखाड़े की आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप में दीप प्रज्ज्वलित करके की. इसी के साथ इस कार्यक्रम में इलाहाबाद हाईकोर्ट के कई न्यायमूर्ति भी शामिल थे.
कार्यक्रम की संयोजिका सुषमा गौड़ ने बताया कि 22 जनवरी तक इसी तरह के कार्यक्रम शहर से लेकर गांव स्तर तक आयोजित होते रहेंगे. जिससे प्रभु श्री राम के बारे में ज्यादा से ज्यादा लोगों को बताया जा सके.उनका कहना है कि हम लोगों का यह परम सौभाग्य है कि हम लोग उस वक्त के साक्षी बन रहे हैं.
यह भी पढ़ें : प्राण प्रतिष्ठा पर काशी में अनोखी पहल, मुस्लिम महिलाएं अयोध्या से लाएंगी राम ज्योति, हर घर होगा रोशन