ETV Bharat / state

प्रयागराज: राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय आयोजित कर रहा ऑनलाइन योगा कार्यक्रम

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज स्थित राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय ने जूम लाइव के माध्यम से विश्व योग दिवस मनाया. इस ऑनलाइन प्रक्रिया में विश्वविद्यालय के अधिकारी, कर्मचारी और शिक्षार्थियों ने हिस्सा लिया.

prayagraj news
घर पर परिवार के साथ योग की तैयारी में जुटा मुक्त विश्वविद्यालय.
author img

By

Published : Jun 21, 2020, 3:03 PM IST

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय ने इस बार 'योग घर पर और परिवार के साथ योग' की थीम पर विश्व योग दिवस मनाया. इस दौरान कई विश्वविद्यालय के शिक्षक, अधिकारी, कर्मचारी और विभिन्न कार्यक्रमों में नामांकित शिक्षार्थियों ने योग का लाभ उठाया.

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर कामेश्वर नाथ सिंह ने बताया कि इस वर्ष की थीम एक संदेश साझा करती है कि कोविड-19 के दौरान लोगों को परिवार के साथ घर पर रहना चाहिए और नियमित रूप से योग करना चाहिए. विश्वविद्यालय के योग परामर्शदाता और योग प्रशिक्षक अमित कुमार सिंह ने 21 जून को सुबह 6:30 से 7:30 बजे तक सरकारी प्रोटोकॉल को फॉलो करते हुए जूम लाइव के माध्यम से योग सत्र का आयोजन किया. इसके माध्यम से विश्वविद्यालय के छात्र, प्रोफेसर और स्टाफ ने घर बैठे योग किया. 22 जून को भी सुबह 6:30 से 7:30 बजे तक जूम लाइव के माध्यम से योग सत्र का आयोजन होगा.

भारतीय संस्कृति में विद्यमान है योग
विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी प्रभात चंद्र मिश्रा ने बताया कि उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय योग शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका का निर्वाह कर रहा है. यहां से हजारों छात्र-छात्राएं योग में डिप्लोमा और स्नातकोत्तर डिप्लोमा पूर्ण करके योग में शिक्षण-प्रशिक्षण प्रदान कर रहे हैं. वहीं स्वास्थ्य विज्ञान विद्या शाखा के निदेशक प्रोफेसर गिरिजा शंकर शुक्ल कहते हैं कि योग की महत्ता प्राचीन काल से ही भारतीय संस्कृति में विद्यमान रही है. इस प्राचीन विरासत को संरक्षित करना होगा.

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय ने इस बार 'योग घर पर और परिवार के साथ योग' की थीम पर विश्व योग दिवस मनाया. इस दौरान कई विश्वविद्यालय के शिक्षक, अधिकारी, कर्मचारी और विभिन्न कार्यक्रमों में नामांकित शिक्षार्थियों ने योग का लाभ उठाया.

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर कामेश्वर नाथ सिंह ने बताया कि इस वर्ष की थीम एक संदेश साझा करती है कि कोविड-19 के दौरान लोगों को परिवार के साथ घर पर रहना चाहिए और नियमित रूप से योग करना चाहिए. विश्वविद्यालय के योग परामर्शदाता और योग प्रशिक्षक अमित कुमार सिंह ने 21 जून को सुबह 6:30 से 7:30 बजे तक सरकारी प्रोटोकॉल को फॉलो करते हुए जूम लाइव के माध्यम से योग सत्र का आयोजन किया. इसके माध्यम से विश्वविद्यालय के छात्र, प्रोफेसर और स्टाफ ने घर बैठे योग किया. 22 जून को भी सुबह 6:30 से 7:30 बजे तक जूम लाइव के माध्यम से योग सत्र का आयोजन होगा.

भारतीय संस्कृति में विद्यमान है योग
विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी प्रभात चंद्र मिश्रा ने बताया कि उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय योग शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका का निर्वाह कर रहा है. यहां से हजारों छात्र-छात्राएं योग में डिप्लोमा और स्नातकोत्तर डिप्लोमा पूर्ण करके योग में शिक्षण-प्रशिक्षण प्रदान कर रहे हैं. वहीं स्वास्थ्य विज्ञान विद्या शाखा के निदेशक प्रोफेसर गिरिजा शंकर शुक्ल कहते हैं कि योग की महत्ता प्राचीन काल से ही भारतीय संस्कृति में विद्यमान रही है. इस प्राचीन विरासत को संरक्षित करना होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.