प्रयागराज: उत्तर मध्य रेलवे के द्वारा 16 सितंबर से लेकर 2 अक्टूबर तक एक विशेष स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है. इसके तहत मंडल रेल और उत्तर मध्य रेलवे के सभी स्टेशनों पर विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है. इस स्वच्छता अभियान के तहत रेलवे के अधिकारियों और कर्मचारियों ने अपना श्रमदान कर दो गाड़ी से अधिक कूड़ा को इकट्ठा किया है.
रेलवे लाइन कॉलोनी पर साफ सफाई अभियान
- उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक राजीव चौधरी के नेतृत्व में साफ सफाई अभियान चलाया गया.
- साफ सफाई अभियान इलाहाबाद स्टेशन रेलवे लाइन कॉलोनी और मुख्यालय पर हुआ.
- जिसमें इलाहाबाद मंडल के अधिकारियों कर्मचारियों और खिलाड़ियों के अलावा स्काउट गाइड के सदस्यों ने भी भाग लिया.
- इसमें यात्रियों को प्लास्टिक से बने कैरी बैग को प्रयोग न करने और रेलवे परिसर को साफ रखने के बारे में बताया.
इसे भी पढ़ें-प्रयागराज में टूटा गंगा-यमुना का कहर, हजारों लोग हुए बेघर
उत्तर मध्य रेलवे गांधी जयंती के अवसर पर 16 सितंबर से 2 अक्टूबर तक विशेष स्वच्छता पखवाड़ा आयोजित कर रहा है. इसमें रेलवे को कैसे साफ रखा जाए. स्टेशन पर गंदगी ना हो और सिंगल यूज प्लास्टिक को कैसे दूर रखा जाए इसके बारे में यात्रियों को बताया जा रहा है.
-अजीत कुमार सिंह, सीपीआरओ