प्रयागराज: उत्तर-मध्य रेलवे ने प्रयागराज के इलाहाबाद जंक्शन पर स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एक प्रदर्शनी का आयोजन किया. प्रदर्शनी में स्वतंत्रता से जुड़ी यादें और रेलवे के द्वारा किए गए सफल आयोजनों की चर्चा की गई. इसका उद्घाटन शनिवार देर शाम उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक राजीव चौधरी ने किया. इस अवसर पर बेहतरीन कार्य करने वाले कार्मियों को महाप्रबंधक ने सम्मानित भी किया.
स्वतंत्रता से जुड़ी प्रदर्शनी का किया गया उद्घाटन-
- उत्तर-मध्य रेलवे ने पिछले माह अंबाला में आयोजित 64वें राष्ट्रीय पुरस्कार एवं रेल मेला में अपनी उत्तर-मध्य रेलवे से जुड़ी उपलब्धियों के संबंध में प्रदर्शनी लगाई थी.
- रेल राज्यमंत्री के द्वारा इसको काफी प्रशंसा मिली थी और प्रदर्शनी में तीन सदस्यीय टीम ने इसे द्वितीय पुरस्कार से सम्मानित किया था.
- इस प्रदर्शनी को आमजन के बीच लाने के लिए स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर यह इलाहाबाद जंक्शन के सिटी साइड में लगाई गई है.
- आमजन इस प्रदर्शनी को 16 अगस्त तक देख सकेंगे.
- प्रदर्शनी में उत्तर-मध्य रेलवे के द्वारा सहेजे गए दुर्लभ चित्रों का संकलन किया गया है.
- इसमें राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के दुर्लभ चित्र और दिल्ली से प्रयागराज पहुंचने वाली अस्थि स्पेशल को दर्शाया गया है.
- प्रदर्शन पर्यटन स्थल ग्वालियर, दतिया, मुरैना, चंदेरी, बांदा, फतेहपुर सीकरी, प्रयागराज कुंभ, ताजमहल को भी दर्शाया गया है.
भारतीय रेलवे की सबसे तेज गति चलने वाली गतिमान एक्सप्रेस का मॉडल भी यहां रखा गया है. यही नहीं दिल्ली से वाराणसी के बीच चलने वाली वंदे भारत को भी दर्शाया गया है. इसके अलावा रेलवे के द्वारा किए गए कार्यों सोलर पैनल, वॉटर रीसाइक्लिंग प्लांट, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, बायोडाटा एलइडी लाइट और पौधारोपण को चित्रों के माध्यम से प्रदर्शनी में लगाया गया है, जिसे देखने के लिए यात्री यहां पर अवलोकन कर रहे हैं.