ETV Bharat / state

इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के लिए राधाकांत ओझा ने नामांकन दाखिल किया - इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन चुनाव

इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन चुनाव में अध्यक्ष पद के प्रत्याशी वरिष्ठ अधिवक्ता राधाकांत ओझा ने अधिवक्ताओं की समस्याओं का निराकरण करने का आश्वासन दिया है. ओझा ने अध्यक्ष पद पर नामांकन पत्र दाखिल किया

हाईकोर्ट
हाईकोर्ट
author img

By

Published : Nov 10, 2021, 10:50 PM IST

प्रयागराज : इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन चुनाव में अध्यक्ष पद के प्रत्याशी वरिष्ठ अधिवक्ता राधाकांत ओझा ने अधिवक्ताओं की समस्याओं का निराकरण करने का आश्वासन दिया है. उन्होंने कहा कि अध्यक्ष पद का दायित्व मिलते ही मुख्य न्यायाधीश से मिलकर कोरोना काल में बंद कॉज लिस्ट का प्रकाशन शुरू कराएंगे. फ्रेश केसों को रिवाइज करने की परिपाटी बहाल कराने का प्रयास करेंगे. साथ ही लिस्टिंग एवं दाखिले के तीसरे दिन केस कोर्ट में पेश करने में आ रही दिक्कतों का हल निकालने का भी प्रयास करेंगे.

राधाकांत ओझा ने आपराधिक केस की फाइल पर वादकारी के साथ वकील के हस्ताक्षर कराने का विरोध किया और कहा कि यह विधि व्यवसाय की स्वतंत्रता के खिलाफ है. ओझा ने कहा कि वकीलों के लिए चिकित्सकीय सहायता योजना नियम बनाकर लागू की जाएगी. बार सदस्यों की बढ़ती संख्या को देखते हुए बाईलॉज में जरुरी संशोधन किया जाएगा और मजबूत व उपयोगी बार की संरचना की जाएगी. ओझा ने कहा कि बार बेंच के बीच सौहार्द्र बनाए रखकर अधिवक्ताओं की समस्याओं का हल निकालने का प्रयास किया जाएगा.

मुख्य न्यायाधीश के सहयोग से दुर्दशाग्रस्त कंप्यूटर सिस्टम को दुरुस्त करने के लिए सॉफ्टवेयर इंजीनियर कैडर का गठन कराकर बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने की कोशिश की जाएगी. ओझा ने अध्यक्ष पद पर नामांकन पत्र दाखिल किया और बार एसोसिएशन के सदस्यों को बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने का आश्वासन दिया.

इसे भी पढ़ें - हाईकोर्ट ने गन्ना निरीक्षकों से अधिक भुगतान की वसूली पर रोक लगाई

प्रयागराज : इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन चुनाव में अध्यक्ष पद के प्रत्याशी वरिष्ठ अधिवक्ता राधाकांत ओझा ने अधिवक्ताओं की समस्याओं का निराकरण करने का आश्वासन दिया है. उन्होंने कहा कि अध्यक्ष पद का दायित्व मिलते ही मुख्य न्यायाधीश से मिलकर कोरोना काल में बंद कॉज लिस्ट का प्रकाशन शुरू कराएंगे. फ्रेश केसों को रिवाइज करने की परिपाटी बहाल कराने का प्रयास करेंगे. साथ ही लिस्टिंग एवं दाखिले के तीसरे दिन केस कोर्ट में पेश करने में आ रही दिक्कतों का हल निकालने का भी प्रयास करेंगे.

राधाकांत ओझा ने आपराधिक केस की फाइल पर वादकारी के साथ वकील के हस्ताक्षर कराने का विरोध किया और कहा कि यह विधि व्यवसाय की स्वतंत्रता के खिलाफ है. ओझा ने कहा कि वकीलों के लिए चिकित्सकीय सहायता योजना नियम बनाकर लागू की जाएगी. बार सदस्यों की बढ़ती संख्या को देखते हुए बाईलॉज में जरुरी संशोधन किया जाएगा और मजबूत व उपयोगी बार की संरचना की जाएगी. ओझा ने कहा कि बार बेंच के बीच सौहार्द्र बनाए रखकर अधिवक्ताओं की समस्याओं का हल निकालने का प्रयास किया जाएगा.

मुख्य न्यायाधीश के सहयोग से दुर्दशाग्रस्त कंप्यूटर सिस्टम को दुरुस्त करने के लिए सॉफ्टवेयर इंजीनियर कैडर का गठन कराकर बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने की कोशिश की जाएगी. ओझा ने अध्यक्ष पद पर नामांकन पत्र दाखिल किया और बार एसोसिएशन के सदस्यों को बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने का आश्वासन दिया.

इसे भी पढ़ें - हाईकोर्ट ने गन्ना निरीक्षकों से अधिक भुगतान की वसूली पर रोक लगाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.