प्रयागराज: 24 अप्रैल को शंकरगढ़ थाना क्षेत्र स्थित कपारी गांव के दो युवकों के कोरोना पॉजीटिव पाए जाने के बाद कौंधियारा थाने के पूरे स्टाफ को क्वारंटाइन कर दिया गया था. दोनों युवक कुछ ही दिन पहले मुंबई से वापस लौटे थे.
![prayagraj news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-pra-01-korona-images-upc1006_28042020195728_2804f_1588084048_219.jpg)
कोरोना मरीजों के साथ कौंधियारा थाना क्षेत्र के रौहा गांव के रहने वाले राजू शुक्ला मुंबई से वापस आए थे. वो 22 व 23 अप्रैल को किसी कार्य से कौंधियारा थाना परिसर में पहुंचे थे. वहीं कपारी के दोनों युवकों की रिपोर्ट को कोरोना पॉजिटिव होने के बाद रौहा निवासी राजू शुक्ला का सैंपल भी जांच के लिए भेजा गया.
![prayagraj news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-pra-01-korona-images-upc1006_28042020195728_2804f_1588084048_464.jpg)
इसके बाद उच्चाधिकारियों के निर्देश पर कौंधियारा थाने के सभी स्टाप को 24 अप्रैल से ही क्वारंटाइन कर दिया गया था. आज राजू शुक्ला की कोरोना जांच में रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद क्वारंटाइन किए गए कौधियारा थाने के थाना प्रभारी सहित पूरे स्टाफ को वापस ड्यूटी करने आदेश दिए गए हैं.